वृक्षारोपण कर मनाया विश्व आदिवासी दिवस

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


जयपुर  @ (संस्कार न्यूज़ ) राजधानी में जवाहर लाल नेहरु मार्ग पर स्थित जवाहर सर्किल के उद्यान में मंदिर परिसर के अंदर विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में राजस्थान नवनिर्माण पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया।




वृक्षारोपण से पूर्व जय जोहार का नारा लगाया गया | तत्पश्चात पार्टी के अनुसूचित जाति और जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सावरमल नायक ने बताया कि "जोहार" का अर्थ हुआ "सबका कल्याण करने वाली प्रकृति की जय" अर्थात "प्रकृति के प्रति संपूर्ण समर्पण का भाव ही जोहार है"।


प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र तिवारी ने विश्व आदिवासी दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी तथा पार्टी के उद्देश्य को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा, सुरक्षा और विकास के लिए पार्टी सदैव आमजन के साथ दृढता के साथ खड़ी हैं और उन्होंने युवाओं से आवाह्न किया कि वे आमजन की समस्याओं को उठाएं तथा पार्टी हर तरीके से उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगी।


वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान राजस्थान नव निर्माण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र तिवारी, प्रदेश महासचिव आशीष नायक, अनुसूचित/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सावरमल नायक, जयपुर जिला यूथ विंग के युवा जिला अध्यक्ष निशान सिंह राठौर तथा जितेन्द्र सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments