रक्षा जीवन सोसायटी रोटी बैंक ला रहा जरूरतमंद बच्चों की मुस्कान

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


जयपुर  @ (संस्कार न्यूज़ ) रक्षा जीवन सोसायटी रोटी बैंक जिसका उद्देश्य है कोई भूखा न सोए | जयपुर जगतपुरा स्थित  इस्कॉन टेंपल के सामने कच्ची बस्ती क्षेत्र में तथा 22 गोदाम पर जन्माष्टमी पर्व  के अवसर पर रक्षा जीवन सोसायटी ने खाना और  मास्क वितरित किये।



रक्षा  जीवन सोसायटी  फाउंडर राखी शुक्ला ने बताया कि उनका एनजीओ लगातार 4 वर्षों से कार्य कर रहा है | कोविड-19 से पूर्व से ही रोटी बैंक की मुहिम चल रही है । यह संस्था लोगो को जनसंख्या नियंत्रण रखने, बच्चो को शिक्षित करने , खाना खिलाने का कार्य कर रही है । कोविड 19 में निरंतर  जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया  है।  


राखी ने कहा कि इन बच्चों की मुस्कान में ही मुझे तो कान्हा नजर आ गए | राखी इन बच्चों से बहुत प्यार करती है और यह भी कहा कि कच्ची बस्ती के लोगो को कोविड-19  बीमारी से कैसे बचें जागरूक किया |   


एनजीओ  सदस्य मधुश्री चटर्जी ने भी गरीब बच्चों को खाना वितरित किया  और उन्हें स्वतंत्रता दिवस के बारे में भी जानकारी दी |  पढ़ने के लिए उन्हें जागरुक किया और कहा कि उन्हें पढ़ाई करना बहुत जरूरी है ताकि वे एक अच्छे इंसान बन सके | स्वच्छता का ध्यान रखें, मास्क ना होने पर आपके पास कोई भी सूती कपड़े को भी बांध सकतेहैं |


गौरतलब है कि ये बच्चे कचरा बीनकर जीवन यापन करते हैं  | माता-  पिता का सहारा बनते हैं | कोई बच्चे तो निर्वस्त्र भी थे ये है गरीबी का आलम । सरकार इनकी  तरफ ध्यान  ज्यादा  दे तो स्तिथि सुधर सकती है ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments