बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल  : वर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) गर कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कस्बे के मोरीजा रोड व मुख्य बस स्टैंड का बरसाती और  गंदा पानी भारत टॉकीज के सामने से होता हुआ, इमाम चौक में आकर चार और अन्य मार्गों का पानी भी इसमें शामिल हो जाता है ।




वर्मा ने बताया कि कुम्हारों का मोहल्ला, जाटों का मोहल्ला, बदनपुरा चौक, आनंद हॉस्पिटल व दुर्गा पॉल गेट के मार्गों का बरसाती पानी भी यहां इकट्ठा होकर खटीक मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला व रेगर मोहल्ले से होकर गुजरने से इन बस्तियों में पानी की आवक अधिक होने से रास्तों का आवागमन बाधित हो जाता है ।


बच्चा पार्क से खटीक मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला ,व रेगर मोहल्ले में जेडीए द्वारा बनाया गया गंदे नाले की नगर पालिका द्वारा  मानसून पूर्व सफाई नहीं करवाने से रोड़ के ऊपर से ही बहने से लोगों का आना जानाबंद  हो जाता है । इन बस्तियों में  बरसात का पानी घरों में प्रवेश कर जाता है। जिस वजह से इन लोगों की बरसात के दिनों रातों की  नींद  भी उठ जाती है उन्हें हमेशा डर सताता है कि कहीं घर में  नहीं घुस जाए पानी।


बरसात के दिनों में  लोग अपने सीवर से ढक्कन भी खोल देते हैं , जिससे लोगों के घरों में सीवर का बदबूदार पानी घरों में प्रवेश कर जाता है | इस वजह से इन बस्तियों में मच्छरों का प्रकोप  हो रहा है । इस गंदे पानी की वजह से विभिन्न प्रकार की प्रकार की बीमारियां, मलेरिया डेंगू आदि के फैलने की  प्रबल संभावना रहती है। ना ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि  और ना ही नगर पालिका प्रशासन ध्यान दे रहा है  l


वर्मा ने नगर पालिका प्रशासन से  नाले की सफाई करवा कर इन बस्तियों में दवाई छिड़ककाव करने और सीवर लाइन डालने की मांग भी की है ।




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.







 


 


Post a Comment

0 Comments