मृत्यूभोज नहीं करने का लिया संकल्प

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


रतननगर  @ (संस्कार न्यूज़ ) निकटवर्ती ग्राम ढाणी डीएसपुरा में गोदारा परिवार की ओर से सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने सामाजिक उन्नती की बात कही तथा समाज में व्याप्त कुरूतियों को त्यागने पर बल दिया | बैठक में यह प्रस्ताव रखा कि परिवार में अब किसी भी व्यक्ति की मृत्यू होनें पर मृत्यूभोज नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान सरकार ने मृत्यूभोज बंद करके बहुत ही ऐतिहासिक फैसला लिया है ,हम राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत करते है।




परिवार की सामूहिक बैठक में गोदारा परिवार के सभी लोगों ने सर्वसम्मति से सामाजिक बुराई मृत्यूभोज को पूर्णतया बंद करने का संकल्प लिया। तथा मृत्यूभोज में व्यय होने वाली राशि को शिक्षा के क्षेत्र में सदुपयोग करने का निर्णय किया। बैठक में उपस्थित परिवार के वरिष्ठजनों ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यू होनें पर मृत्यूभोज करना एक कुप्रथा है तथा यह एक सामाजिक बुराई भी है जिसे राज्य सरकार ने राजस्थान मृत्यूभोज निवारण अधिनियम 1960के प्रावधानानुसार मृत्यूभोज करना एवं उसमें शामिल होने को दण्डनिय अपराध माना है | अतः हम गोदारा परिवार के सभी लोग मृत्यूभोज की इस कुप्रथा को सामूहिकरूप से पूर्णतया बंद कर रहें है।


बैठक में भगवानाराम गोदारा, शिवराम गोदारा, बनवारीलाल गोदारा, बजरंगलाल गोदारा, भंवरलाल गोदारा, जसवीर गोदारा, सांवरमल, सुल्तानराम, लक्ष्मणराम, गोपालराम, रामचंद्र आदि मौजूद थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





 


Post a Comment

0 Comments