जयपुर के युवा फोटोग्राफर पुनीत सबनानी ने फिर से स्थापित किया वर्ल्ड रिकॉर्ड


जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 



जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) शहर के 25 साल के यंग एज फोटोग्राफर पुनीत सबनानी ने दूसरी बार अपने नाम को "इंटरनेशनल बुक्स ऑफ रिकार्ड्स" की लिस्ट में शामिल करवाया है।




इस बार पुनीत सबनानी द्वारा दार्जलिंग रोपवे पर 1900 मीटर की ऊँचाई पर क्लिक की गई फोटो को वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए चुना गया है। पुनीत ने बताया कि उनकी दार्जलिंग ट्रिप के दौरान ली गई इस फोटो को हाल ही में इंटरनेशनल बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा फोटोग्राफी के "हाईएस्ट सेल्फी शूट" केटेगरी में आधिकारिक तौर पर अपनी सूची में शामिल किया है।


 

गौरतलब है कि दो साल पहले भी पुनीत सबनानी ने अपने सहयोगी हितेश सबनानी के साथ मिलकर एक वुडन पैनल पर 10 एलईडी लाइट्स के साथ साथ कुछ मोटर्स व बैटरीज का उपयोग कर सिंगल क्लिक में 45 सेकेंड के अंदर 100 लाइट पेन्टिंग सर्कल्स बनाकर "मोस्ट लाइट पेंटिंग सर्कल्स इन वन फोटोग्राफ" केटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.







Post a Comment

0 Comments