गंदे पानी को लेकर वार्ड वासियों में तू-तू-मैं-मैं

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


रास्ते मे फैला कीचड़ ! वार्ड वासियों के लिए बना जी का जंजाल



कई राहगीर एवं दुपहिया वाहन चालक गिरकर हो चुके है चोटिल


दीवारों में सीलन से गिरने लगा दीवारों का प्लास्टर


मनोहरपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) कस्बे के आमलियों का बास में नालियों की समुचित व्यवस्था नही होने से आम रास्ते में भरे गंदे पानी को लेकर ग्रामीण खासे परेशान है।



स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड में नालियों की समस्या के चलते आम रास्ते मे गन्दा पानी भरने से राहगीरो एवं वाहन चालको को परेशान होना पड़ रहा है। आम रास्ते मे करीब 300 मीटर तक गन्दा पानी एवं कीचड़ जमा होने से राहगीरो का पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। कई बार पंचायत प्रसाशन एवं उच्च अधिकारियों को लिखित में पत्र देकर समस्या से अवगत करा दिया है, लेकिन गत दिनों तेज बारिश से मकानों एवं दुकानों में पानी भरने के बाद पंचायत प्रशासन के कर्मी वार्ड में पहुँचे, जहाँ वार्ड में सफाई कर्मियों ने तीन दिन तक नाली निकास व्यवस्था में मश्क्कत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। वार्ड के आम रास्ते मे गन्दा पानी भरा रहने से मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी होने से मौसमी बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है। कई ग्रामीण एवं वाहन चालक कीचड़ में गिरकर चोटिल हो चुके हैं।


योगेश वर्मा एवं हंसा देवी ने बताया कि नालियों में जमा पानी से मकानों की दीवारों में सीलन (नमी) आने से दीवारों का प्लास्टर गिरने लगा है, जिससे मकान गिरने का डर सताने लगा है। वार्ड में नालियाँ जगह-जगह बन्द पड़ी होने से नालियों का पानी सही तरीके से आगे नही जाने से आम रास्ते मे कीचड़ एवं गन्दा पानी जमा होने से वार्डवासियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। कई जगह तो नालियाँ ही नजर नही आती। वार्डवासियों के लिए आम रास्ते में फैला कीचड़ एवं गन्दा पानी जी का जंजाल बन गया है,जिससे रोज वार्डवासियों में तू-तू मैं-मै होने लगी है |


आम रास्ते से होकर शिव मंदिर आने-जाने वाले श्रदालुओ को कई  बार कीचड़ से छिट्टे लगने एवं पैर फिसल कर गिरने से खासी परेशानी होती है। जिससे श्रदालुओ भी खासे परेशान है। वार्ड में  कई महिलाएं अपने सामने बनी नालियों के पानी को मजबूरन बाल्टियों से निकालती है। वार्डवासियों ने प्रसाशन से जल्द ही समस्या का समाधान करने की मांग की है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments