शोध टीम ने पेड़ लगाकर लिया वृक्षारोपण अभियान चलाने का संकल्प 

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


हनूतपुरा @ (संस्कार न्यूज़ ) ग्राम हनूतपुरा में शोध एनजीओ अध्यक्ष वेद प्रकाश  खेदड़ के सानिध्य में शोध एनजीओ टीम ने 11 पेड़ लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया |



अध्यक्ष खेदड़ ने बताया कि बरसात के मौसम में शोध एनजीओ टीम द्वारा 551 पेड- पौधे आसपास के क्षेत्र में लगाने का निर्णय लिया गया है। वृक्ष है तो मानव जीवन संभव है, अतः आने वाली पीढियों के सुनहरे भविष्य के लिए पर्यावरण का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है एवं प्राकृतिक संसाधनों  को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जाना आवश्यक है ।



वर्तमान समय में वृहद औद्योगीकरण के चलते प्राकृतिक संसाधनों का अप्राकृतिक  दोहन किया जा रहा है जिसके लिए केंद्र एवं राज्यों सरकारों द्वारा कठोर कानून एवं नितियों को लागू कर रोक लगानी चाहिए ।


इस मौक़े पर अध्यक्ष वेद प्रकाश खेदड़ के साथ चिरंजी लाल कुलदीप,   मुकेश कुलदीप,चन्द्रभान  कुलदीप, खिलेन्द्र  कुलदीप,सीताराम खेदड़ ने पौधे लगाए वहीं दूसरी और हनूतपुरा के खेदड क़ृषि फार्म स्थित अध्यक्ष वेद प्रकाश खेदड़ के निवास पर एनजीओ के वरिष्ठ सदस्य एस. के .खेदड़, शोध एनजीओ सदस्य एवं राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय सीकर के प्रवक्ता कमलेश कुमार खेदड़, शोध  संरक्षक सदस्य एवं अध्यापक राम चन्द्र लील , धर्मेंद्र खेदड़, हेमराज खेदड़, हिमांशु,संकल्प आदि ने पेड़ लगाकर नियमित देखभाल का संकल्प लिया । 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





 


Post a Comment

0 Comments