हिंदुस्तान स्काउट्स ने हरियालो राजस्थान अभियान का किया आगाज़

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य उदयपुर के डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर  गजेंद्र वैष्णव ने बताया कि जहां एक तरफ लोग अपनी आवश्यकताओं को पूरा होने के बाद भी अनावश्यक रूप से पेड़ों की कटाई कर रहे हैं और प्रकृति का दोहन किया जा रहा है | वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की टीम के द्वारा पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम जोर शोर से किया जा रहा है |



हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आज उदयपुर में यूनिवर्सिटी रोड  वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया! कार्यक्रम की शुरुआत हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स उदयपुर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल के आतिथ्य में वृक्षारोपण किया गया |


मेघवाल ने बताया कि अभियान के तहत उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों में स्काउट गाइड की टीम के द्वारा आगामी वर्षा ऋतु मैं वृक्षारोपण किया जाएगा | साथ ही टीम के द्वारा जब से लॉक डाउन हुआ है तब से लेकर  आज दिनांक तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न तरह के कार्य कर रही है जैसे निशुल्क भोजन वितरण, सैनिटाइजर वितरण, सोशल डिस्टेंस के बारे में लोगों को अवगत कराना, अनावश्यक बाहर नहीं घूमने के लिए प्रेरित करना, चौराहा पर पुलिस प्रशासन के साथ तैनात रहना, लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाना आदि विभिन्न तरह के कार्य किए जा रहे हैं |


इस कार्य में राजस्थान बाल कल्याण समिति , साईं श्याम संस्था एवं मदर फादर फाउंडेशन राजस्थान उदयपुर संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं!



इस अवसर पर उदयपुर के जाने-माने  सूक्ष्म डायरी का खिताब प्राप्त करने वाले श्री चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा, मदर फादर फाउंडेशन के महासचिव महेंद्र कुमार मेघवाल, साईं श्याम संस्थान के सह सचिव विकास कुमार सनाढ्य, हिमांशु , सीनियर रोवर शब्बीर अली,स्काउटर हरिओम लोहार आदि उपस्थित रहे |



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments