सेलिब्रिटी आर्टिस्ट वैष्णवी सक्सेना और ऐंजल त्यागी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


निर्भया स्क्वॉड ने भी निभाई अपनी भागीदारी


जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने किया दीप प्रज्ज्वलन 


जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ )  विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में एवं शहर की जुनियर सेलेब्रिटी आर्टिस्ट वैष्णवी सक्सेना एवं ऐंजल त्यागी के जन्मदिन के अवसर पर आज अजमेर रोड स्थित होटल वी वन प्राइड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला पुलिस का पूरे देश में नाम रोशन करने वाली जयपुर पुलिस की "निर्भया स्क्वॉड टीम" ने भी टीम लीडर एडीशनल एसपी सुनिता मीणा के नेतृत्व में अपनी भागीदारी निभाई।




इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए एडिशनल एसपी सुनिता मीणा ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना काल की इस विकट स्थिति की बुरी यादों को हम कभी भुला नहीं पायेंगे ठीक उसी तरह हम जयपुर के लोगों के मानव सेवा के जज्बे को भी कभी भूल नहीं सकते हैं। बिना किसी स्वार्थ के जिस तरह यहां के हर वर्ग के लोगों ने पीड़ितों एवं ज़रूरतमंद लोगों की मदद की वो अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है। आज़ का यह रक्त दान शिविर भी उसी सेवाभावी सोच एवं मानवीय संवेदनाओं का परिचायक है।



वैष्णवी क्रिएशन, होप फॉर किड्स एवं वेलफेयर फाउंडेशन तथा गुल क्रिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ जयपुर की पूर्व महापौर एवं कांग्रेस की नेता ज्योति खण्डेलवाल, कांग्रेस नेता शरद खंडेलवाल, हरीश यादव, पवन गोयल, समाज सेवी पवन टांक,अजंना सोनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।



इस अवसर पर एडवोकेट शिव जोशी, राहुल शर्मा, सुशील भूत, डाक्टर लोकेंद्र शर्मा, विनोद सेतिया, विश्व बंधु मिश्रा,फरहा अंसारी, पंकज अग्रवाल, धनराज सिंह, सूर्यकान्त सिंह, शशीकांत सिंह,रिंकू सिंह गुर्जर,अंबालिका शास्त्री, रमेश चंद्र सक्सेना, सार्थक त्यागी, साकेत कालरा शिखा कालरा, ज्योति टांक, रोहित सक्सेना,अजय सैनी, गजेन्द्र सुरेश परिहार, डाक्टर उदय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में कोरोना से सतर्कता बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए रक्तदान किया गया एवं मास्क सैनिटाइजर  सरयू फ्रूट्स एंड वेजिटेबल क्लीनर वितरित किए गए। कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक गुल त्यागी, डाक्टर लोकेन्द्र त्यागी एवं एंकर प्रिती सक्सेना,विनय पाराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments