संकल्प सेवा संस्थान ने किया स्काउट गाइड वोरियर्स का किया सम्मान 

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



सीकर @ (संस्कार न्यूज़ ) संकल्प सेवा संस्थान सीकर द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला सीकर के सीकर शहर में लगातार 66 दिन तक कोविड 19 के लॉक डाउन के दोरान समाज उत्कृष्ठ सेवा करने वाले स्काउट गाइड , स्काउट मास्टर, रोवर्स, रेन्जर लीडर, का किया सम्मान किया। 



स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बडा तालाब सीकर पर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये संस्थान अध्यक्ष आलोक कोशिक,एडवोकेट लीना बिजारणियॉ, अजधीवेश व्यास एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्काउट गाइड वेरियर्स को एक करोना योद्वा के रूप में मास्क बनाना, मास्क वितरण,, विद्यालयो में सेनटाईजर का छिडकाव में मदद, पशु पक्षीयो की सेवा ,परिण्डे लगाना, वन्य जीवो की सेवा, राशन वितरण में सहयोग, राशन पैकेट तैयार करना, भोजन बनाकर भोजन वितरण, साबुन एवं सेनेटाईजर तथा हैण्ड वास लोगो को पहुचाना, सावधानियो की जन जागृति का कार्य, प्रधानमन्त्री एवं मुख्य मन्त्री सहायता कोष में राशि भेजना एवं लोगो को प्रेरित करना, आरोग्य सेतु ऐप में अधिक से अधिक लोगो का पंजीकरण करवाना, पुलिस की सहायता, आइसोलेशन सेन्टर पर सेवाए प्रदान करने का कार्य, पशुओ के लिए पात्रो की सफाई कर भरना, श्रमदान कर क्षेत्र को स्वच्छ बनाना, बैको के सामने कतार लगवाकर सहयोग प्रदान करने का कार्य कर रहे है। इसके साथ ही आज सीकर जिले में विभिन्न स्थानो पर परिण्डे लगाये एवं राशन की दुकानो पर सेवाए  प्रदान की, पशु की की खेलिया भरने का कार्य करने के उपलक्ष्य में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 



इस अवसर पर बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट ने स्काउट गाइड द्वारा किये गये कार्यो की उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की एवं पूरे जिले स्काउट गाइड कार्यकर्ताओ को धन्यवाद दिया जिनके बदोलत स्काउट गाइड संगठन ने पूरे राज्य उत्कृष्ठ सेवाएॅ प्रदान की गई व स्काउट गाइड आन्दोलन का नाम रोशन किया ।सी ओ गाइड ऋतु शर्मा ने कोरोना लॉकडाउन में विशेष स्काउट गाइड के कार्यो का व्योरा प्रस्तुत कर सभी को बधाई दी। सम्मानित होने वाले स्काउट गाइड सदस्यो में बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट, ऋतु शर्मा सी ओ गाइड, हरदयाल मील स्काउट मास्टर, भागीरथ सिंह पालीवाल, नन्दिरा परवीन रेन्जर लीडर, पंकज वर्मा,पंकज मण्डीवाल, रजत मण्डीवाल, श्यामरथ, विजय काकडवाल, कृष्ण काकडवाल, सागर शर्मा, रोनित जोगानी, यशाक डिडवानियॉ, पुरूषोतम चेजारा, दुगेश नन्दिनी, कविता दानोदिया, चन्दा कुमावत, सहित अन्य स्काउट गाइड  का सम्मान किया । 


आलोक कौशिक ने स्काउट गाइड की सेवाओ से अभिभूत होकर अपने विचारो में कहा कि हमे गर्व है कि आज हमे इन वास्तविक कोरोना योद्वाओ का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ। 


एडवोकेट लीना ने कहा कि स्काउट गाइड सदस्यो ने पूरे जिले भर में शानदार कार्य किया है जिसके लिए हम आभारी है।स्काउट गाइड की जितनी तारीफ कि जाये उतनी कम है। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





 


Post a Comment

0 Comments