चौमूं से जयपुर के लिए रोडवेज बस सेवा को विधायक रामलाल शर्मा ने किया शुरू

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


यात्रियों एवं कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए किया निर्देशित



चौमूं से जयपुर, शाहपुरा और नीमकाथाना के लिए शुरू हुई बस सेवा


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) लॉक डाउन के चलते बन्द पड़ी राजस्थान रोडवेज सेवा को बुधवार से पुनः शुरू कर दिया गया है। आज बस स्टैंड से जयपुर के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने बस सेवा को शुरू किया। विधायक शर्मा ने बस स्टैंड पहुंच कर यात्रियों व रोडवेज कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि लॉकडाउन के कारण रोडवेज बस सेवा को बंद कर दिया गया था परंतु अब धीरे धीरे बसों को पुनः शुरू किया गया है। बस सेवा शुरू होने से नित्य काम पर जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।



 राजस्थान राज्य पथ परिवहन की बस सेवा में चौमूं बस स्टैंड से अभी 3 बसों को संचालित किया गया है। पहली बस सवेरे 7 बजे चौमूं पुलिया जयपुर से रवाना होकर प्रातः 7.45 बजे चौमूं पहुँचेगी फिर ये ही बस चोमू प्रातः 9 बजे से जयपुर प्रातः 9.45, जयपुर प्रातः 11 बजे से चौमूं प्रातः 11.45 बजे और चौमूं शाम 5 बजे से जयपुर 5.45 बजे पहुँचकर विश्राम करेगी।


दूसरी बस शाहपुरा सवेरे 7.30 बजे से चौमूं 8.50 बजे पहुँचेगी फिर ये बस चौमूं 11 बजे से शाहपुरा 12.20 बजे, शाहपुरा 1.30 बजे से चौमूं 2.50 बजे और चौमूं 4 बजे से शाहपुरा 5.20 बजे पहुंच कर विश्राम करेंगी और तीसरी बस  जो सवेरे 8.20 बजे जयपुर से रवाना होकर 8.55 बजे चौमूं होते हुए 11.35 बजे नीमकाथाना जाएगी और फिर पुनः 12.30 बजे नीमकाथाना से रवाना होकर 2.15 बजे चौमूं होते 3.15 बजे जयपुर पहुँचेगी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments