संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) आज आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रदेश के शीर्षस्थ नेताओ के आवहान पर बिजली बिल माफ किये जाने हेतू विरोध प्रदर्शन किया गया।
सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरो पर रुक कर प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक मुंह पर काली पट्टी बाँधकर व हाथो में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
कोरोना महामारी काल में सभी आमजन के रोजगार के अवसर व आय के स्रोत समाप्त हो गये है। ऐसी स्थिति में आम जनता द्वारा बिजली के बिल का भुगतान किया जाना सम्भव नही है। बिजली के बिल का भुगतान माफ किया जाना ही प्रदेश की जनता के साथ न्याय है।
चौमू विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी पवन कुमार प्रजापत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल की राशि को माफ करवाने हेतू राजस्थान सरकार के विरोध में शीर्षस्थ नेतृत्व के बताये अनुसार विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान सुशील कुमार योगी, श्याम सिंह, हेमंत अग्रवाल, मोहित, कालू राम अग्रवाल व कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments