विधायक रामलाल शर्मा ने लोगों का दर्द महसूस किया: सुमेधानंद सरस्वती

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती व भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष एवं चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने आज 'अस्थि विसर्जन यात्रा' अभियान की प्रथम बस गढ़ गणेश मंदिर से रवाना की। इस बस में 39 व्यक्ति अपने परिवार जनों के अस्थि कलश लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए। गढ़ गणेश मंदिर पर परिजनों को माला पहनाकर तथा सामूहिक पूजा करवा कर बस में बैठाया।



बस में बैठाने से पूर्व बस को सैनिटाइज करवाया, मेडिकल टीम से सबकी स्क्रीनिंग करवाई, सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए गए, मास्क पहनाए गए, सबको खाने के पैकेट, पानी की बोतल व सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए। गौरतलब है कि कोरोना विपदा के दौरान कई परिजनों ने अपनों को खोया है और लोक डाउन के नियमों के कारण उनकी अस्थियों को गंगा जी में प्रभावित नहीं कर पाए थे। विधायक रामलाल शर्मा ने लोगों के इस दर्द को समझा और एक बस की कलेक्टर से अनुमति लेकर परिजनों को हरिद्वार के लिए रवाना किया। परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए विधायक ने हरिद्वार में पंडितों से बात भी कर ली है।


 



बस को रवाना करते हुए सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि यह हमारी परंपरा है कि मरने वालों की अस्थियां गंगा जी में प्रवाहित की जाती है, विधायक रामलाल शर्मा हमेशा से ही आमजन के सुख दुख में सदैव भागीदार रहे हैं तथा वे पूरे विधानसभा क्षेत्र को अपना परिवार मानते हैं और इसलिए उन्होंने इनका यह दर्द स्वयं महसूस किया।



विधायक शर्मा ने बताया कि जिन परिवारों ने इस लोक डाउन के दौरान अपनों को खोया है, उनको दोहरी वेदना का सामना करना पड़ रहा है, एक और तो उनके परिवार का सदस्य चला गया और दूसरी और उनकी मजबूरी कि वे उनकी अस्थियों को गंगा जी में भी प्रवाहित नहीं कर पाए। मेरी ऐसे कई परिवारों  के सदस्यों से दूरभाष पर वार्ता हुई तथा व्यक्तिगत रूप से मिला तो सभी ने अपनी वेदना मेरे समक्ष व्यक्त कर कहा कि यह कैसी व्यवस्था है कि हमारे परिजनों के अस्थि कलश हमारे घर में खूंटी पर टंगे हुए हैं या मंदिरों में रखे हुए हैं। हम चाह कर भी उनको गंगा जी में प्रवाहित नहीं कर पा रहे हैं, यदि आप किसी प्रकार इसकी व्यवस्था कर दे, तो मेहरबानी होगी। विधायक शर्मा ने इसका बीड़ा उठाया और उसका परिणाम कि आज पहली बस हरिद्वार के लिए रवाना कर दी गई। अस्थि कलश लेकर जाने वाले परिजनों ने विधायक रामलाल शर्मा को ढेरों आशीर्वाद और दुआएं दी।



इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष आशीष दुसाद और पूर्व उपाध्यक्ष कालूराम जाट, पार्षद मनोज कुमावत, धर्मेंद्र बंजारा, बलदेव टाक, प्रहलाद टेलर,  गोविंदगढ़ पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल, महामंत्री संदीप शर्मा, महेश शेरावत, शैलेंद्र विजयवर्गीय, अर्जुन यादव, युवा मोर्चा जिला महामंत्री आलोक जांगिड़ सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे |



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments