उदयपुर के रोवर्स स्काउट ने पक्षियों के लिए परिंडे बांधे

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) कोविड -19 लॉक डाउन 4 के दौरान सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते हुऐ चिलचलाती गर्मी की तपिश के चलते राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल उदयपुर के उदय ओपन रोवर क्रू,भुवाणा इकाई की ओर से बेजुबान पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र ओर परिंडे बनाकर सार्वजनिक स्थानों पर बांधकर उनकी नियमित सार संभाल की जिम्मेदारी ली। 




पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्काउट गाइड संगठन से जुड़े सभी आयु के कार्यकर्ता भीषण गर्मी में परिंदो को भूख प्यास से बचाने को लेकर जिले भर में एक व्यक्ति एक परिंडा अभियान को सफल बनाने में जुटे है। 
उदय ओपन क्रू भुवाणा के रोवर लीडर सुरेश कुमार प्रजापत ने बताया कि मूक परिंदो की सेवा के इस अभियान से बेहद प्रभावित होकर जन मानस भी अपने घरों, आस पास एवं पेड़ों पर चुग्गा पात्र ओर परिंडे बांधकर नियमित सार संभाल की जिम्मेदारी लेकर इस मुहिम के सहभागी बन रहे है।



सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट ने रोवर्स को इस अवसर पर संबोधित करते हुऐ कहा कि भारतीय संस्कृति का वास वनों में ही देखने को मिलता है इसीलिऐ इसे आरण्यक संस्कृति के रूप में हम जानते है। वैदिक काल में तो ऋषि मुनि वनो में ही रहकर प्रकृति का वैभव आत्मसात करते हुऐ मानव जीवन ओर वन संपदा को अधिकाधिक उन्नत ओर विकसित करते हुऐ स्वस्थ जीवन की कामना करते थे। लेकिन आज वर्तमान समय में विचार की बात यह है कि आज हर इंसान भागदौड़ की दिनचर्या में इन सभी कामों से विमुख होता ही चला जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप प्रकृति भी अब हमें अपना रौद्र रुप दिखाने लगी है।


अभियान की जानकारी देते हुए स्काउट गाइड मण्डल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर ने बताया कि मूक परिंदो को भीषण गर्मी में भूख प्यास से निजात दिलानें ओर पर्यावरण संरक्षण में आवाम की जन सहभागिता के उदेश्य से इस अभियान को चलाया जा रहा है। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments