विधायक रामलाल शर्मा ने एसडीएम पर जरूरतमंद लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा में नहीं जोड़ने का लगाया आरोप

घर पर रहें , सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


विधायक शर्मा ने कहा कि एसडीएम द्वारा खाद्य सुरक्षा आवेदकों को किया जा रहा है गुमराह



चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी, जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर उपखंड अधिकारी चौमू द्वारा खाद्य सुरक्षा आवेदकों को गुमराह करने को लेकर शिकायत की है।



विधायक रामलाल शर्मा ने पत्र में बताया कि विधानसभा क्षेत्र चौमू में हजारों की संख्या में खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन उपखंड कार्यालय में पिछले 6 माह से भी अधिक समय से लंबित पड़े हुए हैं, तथा उपखंड अधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा आवेदन कर्ताओं को कहा जाता है कि आप के विधायक ने खाद्य सुरक्षा की सूची में नाम जुड़वाना बंद करवा रखा है, उपखंड अधिकारी द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को धमकाया जाता है तथा अपमानित करके ऑफिस से बाहर निकाला जाता है। जिससे गरीबो को उनका हक नहीं मिल पा रहा है, उपखंड अधिकारी का यह कृत्य एक अधिकारी की गरिमा तथा सेवा नियमों के प्रतिकूल है।


विधायक रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि उक्त प्रकरण की गहनता से जांच करवाई जाए कि पिछले 6 माह में खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने हेतु कितने आवेदन प्राप्त हुए तथा कितने आवेदन स्वीकृत किए गए? प्राप्त आवेदनों में कितने आवेदन निरस्त किए गए और निरस्त करने के क्या कारण रहे? साथ ही विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि जरूरतमंद लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़े जाने चाहिए, जिससे कि इस संकट की घड़ी में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो सके।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |






" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.








Post a Comment

0 Comments