विधायक रामलाल शर्मा की अपील पर मंगलवार को भी 20 युवाओं ने किया रक्तदान

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



रामलाल शर्मा की अपील पर युवा बचा रहे हैं लोगों की जान


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी संकट के कारण उपजे हालातों से ब्लड बैंक में भी रक्त की कमी हो रही है, जिसके चलते मरीजों को परेशानी हो रही है। लेकिन विधायक रामलाल शर्मा ने ठाना है कि किसी भी मरीज को रक्त की कमी नहीं आने दी जाएगी और उन्होंने युवाओं से अपील कर रक्तदान करने के लिए कहा है, जिस पर युवा बढ़-चढ़ कर ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर रहे हैं और लोगों की जिंदगियां बचा रहे हैं।



इसी कड़ी में आज कुमावत समाज विकास संस्थान चौमू-आमेर के तत्वाधान में भी युवा रक्तदान करने के लिए पहुंचे। जिनमें अजीत बारावाल, सुनील बारावाल, रामचंद्र बारावाल, विनोद सिंगलवाल पूरण बारावाल, आशीष बारावाल, विकास दम्बीवाल, गोपीराम बारावाल, जितेंद्र कुमावत, श्रवण कुमावत व अजय कुमावत शामिल थे।



इनके अलावा भाजपा जयपुर देहात (उत्तर) मंत्री मुकेश बाडीगर के नेतृत्व में भी युवाओं ने रक्तदान किया। जिनमें राजू बरवाड़ा, गणपत बाडीगर, लालचंद टुंडक, राकेश सामोता, नेमीचंद कुमावत, जे पी शर्मा, राधेश्याम यादव बलराम दुसाद, रामकरण बाडीगर शामिल थे। इन युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए विधायक रामलाल शर्मा व नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत भी ब्लड बैंक पहुंचे और उनकी हौसला अफजाई की।



इस अवसर पर कुमावत समाज विकास संस्थान द्वारा कोरोना की इस बीमारी मे जरूरतमंदों की मदद करने पर  विधायक रामलाल शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत व नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत का साफा बंधवाकर व शॉल ओढ़ाकर  सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, कुमावत समाज विकास संस्थान अध्यक्ष छोटी लाल जलिद्रा एवं रामस्वरूप कुमावत भी उपस्थित थे।




हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |






"संस्कार न्यूज़ " ऐसे कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.








Post a Comment

0 Comments