लिव-इन रिलेशनशिप की कानूनी मान्यता समाप्त करने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस 10 को

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) कन्याओं की सुरक्षा और पारिवारिक मूल्यों की रक्षा को केंद्र में रखकर सेंटर फॉर पब्लिक अवेयरनेस एंड इनफॉरमेशन ने देशव्यापी जन आंदोलन का शुभारंभ किया है। आंदोलन का मुख्य उद्देश्य लिव-इन रिलेशनशिप की कानूनी मान्यता को समाप्त करने हेतु केंद्र सरकार से नया कानून बनाने की मांग करना है। इसको लेकर 10 दिसंबर को दोपहर 2 बजे प्रेस क्लब जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा |

सेंटर के डायरेक्टर एवं सुप्रसिद्ध नैतिक शिक्षाविद आचार्य सत्यनारायण पाटोदिया ने बताया कि यह अभियान भारत की सांस्कृतिक मर्यादा, सनातन मूल्य और विवाह व्यवस्था की गरिमा को बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस कानूनी व्यवस्था को समाप्त करने की मांग करें, ताकि कन्या सुरक्षा, परिवारिक संरचना और सामाजिक व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

आचार्य पाटोदिया ने बताया कि इस आंदोलन की प्रेरणा उन्हें विपश्यना ध्यान साधना की गहन अवस्था में प्राप्त हुई, जहां भगवान की आज्ञा स्वरूप उन्हें इस मुद्दे पर जागरूकता अभियान चलाने का आदेश मिला। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व बने इस प्रावधान ने भारतीय सामाजिक संरचना को प्रभावित करना शुरू कर दिया है, इसलिए इसे तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए।

पाटोदिया ने लिव-इन रिलेशनशिप को भारतीय पारिवारिक ढांचे के लिए अत्यंत हानिकारक बताते हुए कहा कि यह समस्या समाज में तेजी से फैल रही है और यह "तीन तलाक से भी अधिक गंभीर सामाजिक महामारी” के रूप में उभर रही है। उनके अनुसार यदि परिस्थितियों को समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया तो विवाह संस्था कमजोर होकर संबंधों के टूटने और सामाजिक विघटन की आशंका बढ़ जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था “कांटेदार बबूल” की तरह है, जिसे अभी नहीं हटाया गया तो इसके परिणाम लंबे समय तक समाज को प्रभावित करेंगे। इस अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम, दस्तावेजी संकलन, जनसमर्थन अभियान और ज्ञापन भेजने की प्रक्रिया को देशभर में प्रारंभ किया जाएगा।

गौरतलब है कि आचार्य सत्यनारायण पाटोदिया नैतिक शिक्षाविद, आध्यात्मिक चिंतक, सामाजिक प्रेरक एवं मार्गदर्शक के रूप में विख्यात हैं तथा भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किए जा चुके हैं। संस्था का लक्ष्य है कि समाज को संगठित कर इस विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक जनजागरण किया जाए।


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments