राजस्थान विवि के मुख्य द्वार पर पेंशनर्स व शैक्षणिक कर्मचारियों ने दिया विशाल धरना

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर राजस्थान विश्वविद्यालय पेंशनर्स एसोसिएशन (रूपा), विश्वविद्यालय शिक्षक संघ एवं शैक्षणिक कर्मचारियों के विशाल धरना और प्रदर्शन का आयोजन  हुआ,जिसमें भारी संख्या में कर्मचारी पेंशनर्स एवं कार्यरत शिक्षकों ने भाग लिया।


फेडरेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर हरिशंकर शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए पेंशन की विसंगतियां और पेंशन में आ रही रूकावटों की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित किया। दरअसल पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय की आय में निरंतर कमी होना ,पेंशन की निरंतरता बनाए रखने में बाधक बनती जा रही है।


फेडरेशन ने राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी वं वित्त सचिव से मिलकर विश्वविद्यालय कर्मियों को कॉलेज पेंशनरों की भांति ट्रेजरी के माध्यम से पेंशन भुगतान का बार-बार आग्रह किया गया है ,किंतु इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल सरकार ने नहीं की।

उधर जोधपुर स्थित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में पेंशन संबंधी जानकारी भी अध्यक्ष ने दी। इस विश्वविद्यालय में पिछले 7 महीनो से पेंशन बंद होने की बात कही तथा वहां 66 दिन से धरने पर बैठे पेंशन कर्मियों की व्यथा विस्तार से बताई। 

प्रोफेसर एन के लोहिया,महासचिव राजस्थान विश्वविद्यालय पेंशनर्स एसोसिएशन ने रूपा द्वारा की जा रही कार्रवाई को विस्तार से बताया। इस विशाल धरने को राजस्थान विश्वविद्यालय की कुल गुरु प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने भी संबोधित किया एवं उनके स्तर पर किए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया। 

इस कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. संजय, शैक्षणिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश यादव , प्रोफेसर बी एम शर्मा, प्रोफेसर अशोक कुमार, प्रोफेसर राजीव गुप्ता, प्रोफेसर मोहन सिंह पूनिया, प्रोफेसर पी एस वर्मा, लक्ष्मण सेन, मुस्तफा, प्रोफेसर नवीन माथुर एवं जोधपुर से पधारे प्रोफेसर शर्मा आदि ने संबोधित किया और आगे की रूपरेखा के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। अन्य कर्मचारी नेताओं ने भी धरने को संबोधित किया। सभी ने एक स्वर से सरकार से शीघ्र से शीघ्र पेंशन भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से करने की गुहार लगाई।

रिपोर्ट : आशा पटेल 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments