जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आज चौमूं में आगामी 27 अप्रैल को होने वाले "युवा संवाद कार्यक्रम"को लेकर चौमूं में बैठक आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस पार्टी में युवाओं को अग्रिम पंक्ति में मोका देने व युवाओ के उज्जवल भविष्य को लेकर कई चर्चायें की गई |
आगामी कार्यक्रम को लेकर चौमूं विधायक ने युवाओं को , पार्षदगणों को, ब्लॉक अधक्ष को , तमाम पदाधिकारियों को गाँव- गाँव जाकर युवाओं से मिलकर कार्यक्रम की जानकारी देने के निर्देश दिए ।जानकारी के अनुसार कार्यक्रम चौमूं क्षेत्र के बाइपास प्रेम पैलेस रिसोर्ट में होगा | कार्यक्रम में युवाओ से मुख्य अतिथि "अशोक चांदना" पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार युवाओं से संवाद करेंगे |
कार्यक्रम को लेकर कोर कमेटी के मेम्बर रामकिशोर सैनी (पूर्व प्रदेश सचिव राजस्थान युवा काँग्रेस) ने बताया की कार्यक्रम को लेकर बैठक में चौमूं विधायक , सभापति विष्णु सैनी , राजेश गुर्जर , गिरिराज देवंदा ब्लॉक अध्यक्ष , साजिद पठान , कृष्णकांत जोशी , राकेश लाटा, महेश यादव , फिरोज नागोरी ,पवन वर्मा,,अभिषेक मोरदिया , साँवरमल सैनी, अशोक यादव ,सूरज सैनी ,रवींद्र निठारवाल ,प्रकाश यादव ,शंकर यादव,मनीष सैनी , बँटी सैनी, चौमूं काँग्रेस के पार्षदगण, पधाधिकारी व युवा साथी उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.