जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
शाहपुरा (संस्कार सृजन) कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने रविवार को अपने निवास पर जनसुनवाई का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, पेंशन, आवास और राजस्व से जुड़ी समस्याएं विधायक के सामने रखी।
यादव ने जनता की बातें ध्यान से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "मेरे दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले हैं। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह आम लोगों की परेशानियों को गंभीरता से ले और उनका शीघ्र समाधान करे।
जनसुनवाई में शामिल लोगों ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से उन्हें सीधे अपनी बात रखने और त्वरित समाधान की उम्मीद होती है।
वही क्षेत्रवासियों ने शाहपुरा क्षेत्र के 1 करोड़ 93 लाख 72 हज़ार की राशि स्वीकृत करवाने पर विधायक का आभार जताया। गोरतलब है कि इस राशि से क्षेत्र में पेयजल में राहत मिलेगी। विधायक ने कहा की पेयजल के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.