जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) पर्यावरण परिवर्तन के कारण गर्मी बढ़ने से बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने और भूख मिटाने के लिए ब्रह्मलीन गोसेवी संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में 'आओ बने बेजुबानों की जुबान अभियान' का शुभारंभ रविवार को हुआ। शुभारंभ संत महात्माओं के सानिध्य में भामाशाह व उद्योगपति कानाराम-शंकरलाल-धर्मचंद कुलरिया के आर्थिक सहयोग से जयपुर के बालावाला गांव में वीर हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया । कार्यक्रम संयोजक गुलशन टेलर ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत अनन्त तपस्वी भजन सम्राट गौसेवी संत प्रकाशदास महाराज और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जांगिड ने की।
गौसेवी संत पदमाराम कुलरिया के पुत्र भामाशाह व उद्योगपति कानाराम-शंकरलाल-धर्मचंद कुलरिया के सहयोग से यह सेवा हर वर्ष की जाती है । टेलर ने बताया कि इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए 'आओं बनें बेजुबानों की जुबान' अभियान के तहत यह आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर संत प्रकाश दास महाराज ने कहा कि सबसे बड़ा पुण्य है बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाना। हर व्यक्ति को गर्मियों में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने चाहिए। सिर्फ लगाना नहीं, उनमें रोज पानी भी भरना चाहिए। यह सेवा ब्रह्मलीन गौसेवी संत पदमाराम कुलरिया के आशीर्वाद और उनके पुत्रों के सहयोग से संभव हो रही है।
अभिनेता राज जांगिड ने गौसेवी संत पदमाराम कुलरिया के जनसेवा कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि उनके तीनों पुत्र भामाशाह कानाराम, शंकरलाल और धर्मचंद कुलरिया भी सेवा की उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
गुलशन टेलर ने बताया कि अब हर दिन सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थानों और मोक्षधामों पर परिण्डे लगाए और वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर ग्रामवासी, मस्तराम बाबा, भगवान सहाय बेदी, छोटीलाल जोशी, नरेंद्र खोज, साजन शर्मा, नवीन उपाध्याय, मंजू काका, कमल जांगिड़, मोहन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, श्रीराम टेलर, मूलचंद बेदी, कमलेश शर्मा, प्रेम टेलर, नवीन शर्मा, माधौलाल जांगिड़, नवीन भारद्वाज, हरि नारायण टेलर, विष्णु शर्मा, अजय टेलर, घनश्याम , राजकुमार सैनी , ओमप्रकाश शर्मा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.