जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) अखिल भारतवषींय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर द्वारा पूरे भारतवर्ष में सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया है | इसी के तहत आज उदयपुर में भी समाजसेवी दिनेश चन्द्र श्रीमाली, राष्ट्रीय युवा विधि सलाहकार भूषण श्रीमाली, युवा जिलाध्यक्ष दिलीप श्रीमाली ने पञक का विमोचन कर समाज जनो के लिये जारी किया।
समाज सेवी दिनेश चन्द्र श्रीमाली ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे ने पूरे भारतवर्ष के श्रीमाली समाज को एक झाझम पर जोड़ने का संकल्प लिया है वो साकार हो रहा है। जिलाध्यक्ष दिलीप श्रीमाली ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा समाज के युवाओ को इसमें जोड़ा जावेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ओमप्रकाश श्रीमाली, राष्ट्रीय महिला संगठन सचिव श्रीकांता श्रीमाली,राष्ट्रीय सह संगठन सचिव गौरीशंकर दवे , समाज सेवी जगदीश ओझा, सुनील अचलावत ,हेमंत ञिवेदी, समाज के वरिष्ठ दिनेश चन्द्र व्यास , खेम शंकर श्रीमाली, वंदना श्रीमाली, युगल श्रीमाली, भूपेन्द्र श्रीमाली हल्दीघाटी, युवा महामंञी गिरिश श्रीमाली, भरत श्रीमाली , नीरज श्रीमाली, ललित दनावत, शैलेन्द्र श्रीमाली, शशिकांत श्रीमाली, संदीप श्रीमाली सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.