जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) भारत के सोशल एंटरप्राइज को ग्लोबल मंच पर एक नई पहचान मिलने जा रही है। तितलम की संस्थापिका और निदेशक भारती सिंह चौहान को सिलिकॉन वैली में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित TiEcon 2025 सम्मेलन के दौरान TIE-50 अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता उन्हें महिला सशक्तिकरण, सतत नवाचार और डिजिटल समावेशन जैसे क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दी जा रही है।
यह सम्मेलन 30 अप्रैल से 2 मई तक अमेरिका के सांता क्लारा कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा, जहां दुनिया भर के नवाचारी स्टार्टअप्स और सामाजिक उद्यमी हिस्सा लेंगे। TIE-50 अवार्ड, TiE (The Indus Entrepreneurs) संगठन द्वारा प्रतिवर्ष उन स्टार्टअप्स को दिया जाता है, जो तकनीक और नवाचार के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक बदलाव ला रहे हैं।
भारती सिंह चौहान को यह नामांकन नीति आयोग के वीमेन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म (WEP) और माइक्रोसेव कंसल्टिंग (MSC) द्वारा मिला है। वे अपने सामाजिक उद्यम TITLAM – The Goodwill Store के माध्यम से भारत की ग्रामीण महिलाओं के लिए सम्मानजनक आजीविका के अवसर सृजित कर रही हैं। तितलम पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों, कपड़ा अपसाइकलिंग और हस्तनिर्मित टिकाऊ गिफ्टिंग समाधानों के ज़रिए सतत जीवनशैली को बढ़ावा देता है।
तितलम का एक प्रमुख प्रयास डिजिटल समावेशन को लेकर भी है। संगठन ने सैकड़ों ग्रामीण और युवा महिलाओं को डिजिटल साक्षरता, मोबाइल तकनीक और ई-कॉमर्स कौशल से लैस किया है, जिससे वे अब आत्मनिर्भर होकर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपने उत्पाद बेच पा रही हैं और तकनीक के ज़रिए अपनी कमाई बढ़ा रही हैं।
इस उपलब्धि पर भारती सिंह चौहान ने कहा, “यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, यह हर उस महिला का है जिसने खुद पर भरोसा किया, हर उस कारीगर का है जिसने अपने हुनर को रोज़गार में बदला, और हर उस व्यक्ति का है जो हमारे समावेशी समाज के निर्माण में हमारी यात्रा का हिस्सा बना।”
इस सम्मान को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSDC) का समर्थन भी प्राप्त है, जिसने तितलम की नवाचार यात्रा में अहम भूमिका निभाई है। भारती का यह सफर साबित करता है कि भारत की महिलाएं नवाचार, उद्यमिता और डिजिटल कौशल के बल पर न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि वैश्विक मंचों पर देश का नाम भी रोशन कर रही हैं।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.