जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) स्वर्गीय परमेश्वर पोरवाल की याद में उनकी धर्मपत्नी शकुंतला पोरवाल द्वारा जैन सोशल ग्रुप 'मेन,' उदयपुर के बैनर तले 200 परिंडो का वितरण फतेहसागर पाल- फिश एक्वेरियम के पास किया गया। बढ़ती गर्मी के मध्येनजर पक्षियों की जल सेवा हेतु इस पुनीत कार्य पर के एस नलवाया, अध्यक्ष व गौतम कुमार नागोरी, सचिव ने ग्रुप की ओर से पोरवाल परिवार का हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देते हुए पोरवाल परिवार से इस जीवदया प्रवृत्ति को बनाये रखने व दान पुण्य करते रहने पर साधुवाद दिया।
अंत में पहलगाम में 28 पर्यटको की निर्मम हत्या के विरोध में मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा द्वारा प्रधान मंत्री को लिखा निंदा पत्र पढ़ कर सुनाया गया व दिवंगतो की आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में मोहन बोहरा पूर्व अध्यक्ष मेवाड़ रीजन, सुनील गांग -जॉन कोऑर्डिनेटर, ख्याली लाल सिसोदिया, श्याम लाल शिशोदिया, शांतिलाल मेहता, के एस नलवाया, कमल कोठारी,नरेंद्र कंठालिया, प्रवीण मेहता, गौतम कुमार नागोरी, शकुंतला पोरवाल ,अनिल चपलोत, अशोक नागोरी, रोशन दूगड़, नरेंद्र सेठ, स्नेहलता पोरवाल ,प्रतिभा सुराणा उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.