जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम राजकीय कन्या महाविद्यालय, गंगापोल, जयपुर में आज एक दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सत्यम एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं एवं महाविद्यालय के स्टाफ को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवनरक्षक प्राथमिक सहायता देने के लिए तैयार करना था। कार्यक्रम विशेषज्ञ स्टेट कोर्डिनेटर निशा बग्गा द्वारा छात्राओं को रोड़ एक्सीडेंट, हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, जानवरों के काटने, दम घुटने जैसी आकस्मिक आपात स्थितियों में किए जाने वाले तत्काल उपायों एवं सीपीआर की तकनीकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। छात्राओं ने बड़ी रुचि के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया और जीवन रक्षा तकनीकों को गहराई से सीखा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत पारीक व समस्त शिक्षकगण चेतना सहल, अनीता कटारा, डॉ. राजकुमार बेरवा एवं डॉ. दिलीप पवार उपस्थित रहे। अंत में आयोजको एवं प्रशिक्षकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.