जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
पलसाना (संस्कार सृजन) श्यामपुरा बालाजी धाम में श्यामपुरा बालाजी निशान पदयात्रा अक्षय तृतीया को विभिन्न स्थानों से निकली जाएगी। पुजारी जैसराज बोराण ने बताया कि प्रातः 7 बजे देवीपुरा बालाजी धाम सीकर ,केशा का बालाजी धाम, दौलतपुरा बालाजी धाम, कटराथल बालाजी धाम, बगडियों की ढाणी बालाजी धाम एवं पलसाना बालाजी मंदिर एवं विभिन्न स्थानों से डीजे के साथ बालाजी निशान पदयात्रा प्रारंभ होगी। जो प्रातः 10:30 बजे श्यामपुरा बालाजी धाम पहुंचेगी ।
यहां से कलश यात्रा एवं बालाजी शोभायात्रा भगवान श्री राम एवं अन्य स्वरूपों की नैयनाभिराम झांकी श्रृंगारित कर ग्राम के प्रमुख मार्गो से नगर भ्रमण कार्यक्रम होगा। जहां जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके प्रसाद मंदिर परिसर में पंडित पवन कुमार शर्मा के द्वारा एक कुंडीय यज्ञ कार्य संपादित होगा। जिसमें अनेक जोड़ों के द्वारा आहुतियां दी जाएगी एवं महाराज के प्रवचन होंगे। उसके बाद छप्पन भोग की झांकी एवं भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
रात्रि में लोकेश मारवाड़ी फतेहपुर के द्वारा दरबार को सजाया जाएगा। जिसमें सोनू छैला लक्ष्मणगढ़, राकेश डांसर जयपुर, मीनू डांसर नागौर, राजस्थानी पार्टी फतेहपुर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.