जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
दौसा (संस्कार सृजन) मिशन बेसहारा ने स्वर्गीय प्रेम देवी मीना के बच्चो के लिए सर्व समाज के सहयोग से 3,51762,लाख रू की राशि जुटाई है | जानकारी के अनुसार प्रेम देवी मीना (काली पहाड़ी) सैंथल दौसा का स्वर्गवास 12/4/25 को हो गया था जो की अपनी मेहनत मजदूरी करके अपने घर परिवार को चला रही थी | उनके पति पांचू राम पहले ही लकवा पेशेंट थे जो की मेहनत मजदूरी करने में समर्थ थे | उनकी धर्म पत्नी जो की मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन कर रही थी | उनको भी केंसर की बीमारी ने 5 साल तक पकड़ा रहा | लाखो रूप पति के व स्वयं के इलाज में खर्च हो गए | उसके पश्चात भी प्रेम देवी बच नही सकी, ऐसी स्थिति में परिवार कर्ज में डूब गया | ना तो खाने को कुछ, ना पहनने के लिए बच्चो के पास कपड़े, ना रहने के लिए कोई अच्छा सा घर था |
ऐसी स्थिति के बारे में रिंकू व राजाराम ने माँ वैष्णो माँ नर्बदा सेवा समिति टीम काली पहाड़ी के सहयोगी सुनील संदीप पबड़ी को दी,जिन्होंने बिना देरी किए सभी सर्व समाज के सहयोग कर्ताओ का सहारा लेकर के एक सोशल मीडिया पर सहयोग राशि मिशन चलाया गया | जिससे में 352762 रू राशि एकत्रित करके पीड़ित परिवार को दी गई |
परिवार की ऐसी स्थिति को देखते हुए परिवार पर आर्थिक स्थिति का संकट आ खड़ा हुआ उनकी 2 बेटियां थी और 2 बेटे जो अभी 15 साल, 9 साल की बेटी कोई सहारा नहीं रहा | उनके भाई 7 साल 5 साल के छोटे भाई थे जो कुछ करने में असमर्थ थे | इस स्थिति को देखते हुए सर्व समाज के सभी सहयोग करता ओ के सहयोग से सहयोग राशि मिशन चलाया गया | जिसमे कुल प्राप्त राशि:- 352762 रू एकत्रित हुई जिस को दो उनकी बेटियों के नाम 3,40 लाख रूप की एफडी करवाई गई और बची शेष 11762 राशि उनके घर खर्च व पढ़ाई के लिए व दैनिक जीवन में काम आनी वाली चीजों के लिए दी गई | इस मिशन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले रमेश,रिंकू संदीप पबड़ी (माँ वैष्णो माँ नर्बदा सेवा समिति टीम) अरविंद,मातादीन, जगदिश,हंसराज,कालू राम,मंगल,लालू,हरकेश,एल के,विश्राम,हरि,जगराम,रामकिशोर,राजेश,मिशन समापन समारोह के दौरान उपस्थित ग्राम वासी गण,कल्याण,लल्लू,राजेंद्र,संदीप पबड़ी,राजाराम,बंटी, रामकरण, लष्मीनारायन, रोहिताश मिरोठा आदि लोग मोजूद रह कर मिशन की राशि पीड़ित परिवार को दी गई | मिशन में बढ़-चढ़कर सहयोग किया उसके लिए सभी 920 दान दाताओ को पीड़ित परिवार की ओर से धन्यवाद वक्त किया गया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.