जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूँ में आज सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्त्वावधान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के भारतीय संविधान व गणतंत्र में योगदान के प्रसार हेतु संविधान स्वाभिमान संगोष्ठी तथा स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. दीपाली जैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 14 से 28 अप्रैल तक संविधान स्वाभिमान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसमें संविधान एवं राष्ट्र के प्रति बाबा साहब के योगदान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कार्यवाहक प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संवैधानिक मूल्यों के विषय में बताते हुए उनको संविधान के प्रति सत्य निष्ठा रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम अधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने संगोष्ठी का संचालन करते हुए छात्राओं का डॉ. अम्बेडकर के संघर्षों एवं जीवन मूल्यों से परिचय कराया। इस अवसर पर छात्राओं ने भी अपनी विचाराभिव्यक्ति की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चन्द्र मोहन राजोरिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.