जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) उप महानिरीक्षक पुलिस, सह पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा (IPS) जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग को गम्भीर प्रवृति के अपराधों की झूठी सूचनाए देने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अत्ति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पुनिया आर.पी.एस. के सुपरविजन में पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गोविन्दगढ जिला जयपुर ग्रामीण राजेश जागिंड आर.पी.एस. व चन्द्रशेखर शर्मा उ.नि. थानाधिकारी थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ग्रामीण के नेतृत्व सूचना कर्ता राजू बावरिया को गिरफ्तार किया गया।
सूचना का विवरण:-
दिनांक 19.04.2025 को सूचना कर्ता ने अभय कमाण्ड जयपुर ग्रामीण पर सूचना प्राप्त हुई कि मेरे भाई ने मेरे पुत्र पर बंदुक से गोली चला दी जिससे मेरे पुत्र के गोली लग गई वगेर सूचना गम्भीर प्रवृति के अपराध की श्रेणी का होने से श्रेणी का होने से त्वरित प्रभाव से थाने से व पुलिस चोकी हस्तेङा से पुलिस जाप्ता भिजवाया गया।
घटना का खुलासाः-
आमदा सूचना पर पुलिस जाप्ता द्वारा मौके पर जाकर सूचना कर्ता से घटना के संबंध में पुछा गया तो सुचना कर्ता राजू बावरिया ने बताया की मेरे व मेरे भाई के बिच में घरेलू बोलचाल हो गया था मेने पुलिस को जल्दी बुलाने के लिए झूठी फायरिंग की सुचना पुलिस को दी है। पुलिस को गम्भीर प्रवृति के अपराधों की झुठी सूचनाए देने के संबंध में राजू बावरिया को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार शुदा गैरसायल-
राजू बावरिया पुत्र रामेश्वर लाल बावरिया जाति बावरिया उम्र-38 साल निवासी-चेता का बास थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर
पुलिस टीम का विवरणः-
01 चन्द्रशेखर शर्मा उ.नि. थाना गोविन्दगढ
02. जगदीश सिंह सउनि चोकी हस्तेङा थाना गोविन्दगढ
03.सुनिल कुमार कानि.नं. 18 पुलिस थाना गोविन्दगढ
04.देशराज सिंह कानि.नं. 1028 पुलिस थाना गोविन्दगढ
05.रामस्वरुप कानि.नं. 1960 चोकी हस्तेङा थाना गोविन्दगढ़
06. संजय कुमार कानि.नं. 2150 पुलिस थाना गोविन्दगढ
रिपोर्ट:-भगवान सहाय यादव
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.