जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं थाना पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए मुल्जिम विकास गवारिया को गिरफ्तार है | पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 16-04-2025 को परिवादी बनवारी लाल बुनकर पुत्र नन्छुराम बुनकर निवासी टाटियावास पुलिस थाना चौमूं जयपुर ने थाना चौमूं पर उपस्थित होकर एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि कल दिनांक 15/04/2025 को करीब शाम 6 बजे जब मैं घर पर आया तो मेरी बेटी सुमन उम्र 23 वर्ष जो मेरे मकान के कमरे में पंखे से साडी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, अज्ञात लडके द्वारा अपने मोबाईल से मेरी बेटी व एक अज्ञात लडके की दोनो की साथ मे खीचीं हुई एक फोटो भेजी हुई थी जिस कारण मेरी बेटी सदमें में आ गई व परिवार के सामने डर के मारे उसने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इत्यादि रिपोर्ट पर थाना चौमू पर अनुसंधान किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये मुल्जिम की पतारसी व धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल एवं सहायक पुलिस आयुक्त चौमू अशोक चौहान को विशेष दिशानिर्देश दिये गये व थानाधिकारी चौमू प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित कर टीम को अविलम्ब तत्वरित गति से सभी संसाधनो को बेहतर उपयोग व तालमेल रखते हुये मुल्जिम की तलाश करने के विशेष दिशानिर्देश दिये गये।
गठित टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्यालय हाजा की तकनिकी शाखा से सहायता प्राप्त कर मुल्जिम की तस्दीक की जाकर मुल्जिम विकास गवारिया को दिनांक 19-04-2025 को लक्ष्मणगढ़ सीकर से डिटेन करने में सफलता प्राप्त की। मुल्जिम विकास गवारिया को बाद अनुसंधान धारा 108 बी.एन.एस. मे गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम विकास गवारिया से प्रकरण हाजा मे गहनता से अनुसंधान जारी है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.