जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) आरोग्य एक्यूप्रेशर उपचार, शोध एवं प्रशिक्षण प्रन्यास ने अपना रजत जयंती समारोह अशोक नगर स्थित तरुण सागरम में मनाया | समारोह में मंचासीन कोमल कोठारी मुख्य अतिथि, भंवर सेठ, विशिष्ट अतिथि, संस्था संस्थापक बी एल पोखरना, डॉ. एल एल धाकड़ अध्यक्ष परामर्शदात्री कमेटी, प्रकाश पोखरना एवं एल एन शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ |
मंचासीन से प्रन्यास की "राजत जयंती स्मारिका' का विमोचन कराते हुए संस्थापक भंवरलाल पोखरना ने बताया कि माइग्रेन, लकवा, स्पाइनल कॉर्ड (मेरुदंड) संबंधित न्यूरो रोग, वेरीकोज वेन, चिकनगुनिया जनित जोड़ो व घुटनों में दर्द सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित अब तक लगभग 40000 रोगियों का नि:शुल्क उपचार कर उन्हें राहत पहुंचाई जा चुकी है |
इसके अतिरिक्त प्रन्यास में नि:शुल्क महिला प्रशिक्षण सिलाई केंद्र (दो माह का कोर्स) एवं कक्षा 2 से 6 तक के गरीब छात्रों के ट्यूशन शिक्षा प्रतिदिन दी जाती है | गरीब विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्टेशनरी व स्वेटर वितरण किया जाता है |
इस अवसर माला, शॉल व पौधा भेंट कर सम्मानित होने वालों में :
विशेष दान दाता सम्मान :
एल एल धाकड़, राजेंद्र कुमार जौहरी, समीर सामर, गिरिराज सिसोदिया, सतीश कंठालिया
सेवा सम्मान :
डॉ राधिका, अनिल मेहता, पूजा माटा, संदीप बोर्डिंया
नव संरक्षक एवं मीडिया प्रभारी सम्मान :
प्रोफेसर डॉ विमल शर्मा
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि कमल कोठारी ने कहा के समय आ गया है कि इन सभी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति से राहत पा चुके रोगियों का विस्तृत डाटाबेस तैयार किया जाए ताकि उसे देखकर आमजन में विश्वास उत्पन्न हो |
अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि भंवर सेठ ने कहा कि सेवा विस्तार हेतु उनके दोनों फिजियोथैरेपी केंद्र पर प्रन्यास अपनी एक्यूप्रेशर सेवा प्रारम्भ कर सकता है | डॉ. राकेश दशोरा ने बताया कि प्रन्यास विद्यापीठ में एम ओ यू के अंतर्गत एक्यूप्रेशर डिप्लोमा के तीसरे बैच को प्रशिक्षित कर रहा है |
इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से सिरोही से पधारे खुशवंत त्रिवेदी ने अपनी मधुर वाणी में कविता प्रस्तुति की वहीं आशा सिसोदिया की प्रेरणास्पद कविता को सभी ने खूब सराहा | प्रकाश पोखरना ने सभी अतियों का परिचय सदन से कराया, सत्यनारायण लड्ढा ने कार्यक्रम संचालन किया व लक्ष्मी नारायण शर्मा ने आभार व्यक्त किया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.