प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी युवा कांग्रेस,पोस्टर का हुआ विमोचन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) वैसे तो युवा कांग्रेस को हमेशा सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए देखा जाता है, सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ या समाज में फैली किसी भी बुराई, भ्रष्टाचार, अनाचार के खिलाफ युवा कांग्रेस हमेशा अपनी आवाज को बुलंद करती दिखाई देती है। लेकिन आगामी 2 अप्रैल को युवा कांग्रेस जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पर एक अनूठी पहल करने जा रही है। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दिलाएंगे रोजगार बनाएंगे जवाबदार का नारा देकर युवाओं को देश विदेश की -विभिन्न निजी कंपनियों को आमंत्रित कर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने का बीड़ा उठा रहे हैं।

युवा कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर मनीष बागोरिया ने बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब के मार्गदर्शन में प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी एवं प्रदेश के अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुधींद्र मूंड, यशवीर शूरा के नेतृत्व में भव्य रोजगार मेला का आयोजन 2 अप्रैल को सुबह 8:30 से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलाया जाएगा। 

इस कार्यक्रम में प्रदेश का कोई भी बेरोजगार युवा अपनी काबिलियत के अनुसार जॉब/ रोजगार पा सकता है, अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है, जिसमें उसे अपने बायोडाटा के साथ आधार कार्ड लेकर आना है और इंटरव्यू देना है, किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाएगी, यह रोजगार मेला किसी भी अभ्यर्थी के लिए पूर्णतः निःशुल्क है। 

स्टेट कोऑर्डिनेटर मनीष बागोरिया ने जानकारी देते हुए ने बताया कि भव्य रोजगार मेले में युवक व युवतियों के लिए रोजगार के समान अवसर हैं, साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी प्रदान किए जाएंगे। इस रोजगार मेले में आई. टी, इंजीनियरिंग, बीपीओ, सेल्स, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, रिटेल, लॉजिस्टिक्स, फाइनेंस, बैंकिंग हॉस्पिटैलिटी, एग्रीकल्चर, डिलीवरी बॉय, सिक्योरिटी गार्ड, ऑटोमोबाइल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार दिया जाएगा। 

100 से अधिक प्राइवेट कंपनी रोजगार मेला में आ रही हैं, कुछ कंपनी के नाम जेसीबी, अमेजन, फ्लिप कार्ट, केस, HDFC बैंक, SBI life, महिंद्रा, जेप्टो, जस्ट डायल, MRF, पीवीआर जैसे अनेक निजी कंपनी आएंगी और युवाओं को योग्यतानुसार रोजगार देंगी। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब का युवाओं के बीच बढ़ती बेरोजगारी और नशे के खिलाफ दिए गए इस नारे नौकरी दो नशा नहीं के आगे बढ़ते हुए चरण में ये महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें राजस्थान से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ये शुरुआत की जा रही है जो आगे बढ़कर अन्य राज्यों में भी युवा कांग्रेस की अनूठी एवं महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments