जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में आयोजित एक समारोह में उदयपुर के जाने-माने सूक्ष्म पुस्तक निर्माता चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर राजस्थान के प्रत्येक जिले में स्थित अभयारण्य पर निर्मित एक पुस्तक का विमोचन उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष सिसोदिया, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.नवीन नंदवाना, पत्रकारिता विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. कुंजन आचार्य, राजस्थानी विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. सुरेश सालवी, जैन एवं प्राकृत विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. ज्योति बाबू जैन तथा हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नीतू परिहार ने किया।
चित्तौड़ा ने बताया कि राजस्थान के अभयारण्यों पर आधारित इस पुस्तक में वन्य जीव संरक्षण का संदेश दिया गया है। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश चितौड़ा द्वारा चॉक पर उकेरी गई गणगौर, पिछोला में स्थित गणगौर की नाव का पुस्तकाकार रूप भी प्रदर्शित किया गया। साथ ही चित्तौडा द्वारा निर्मित सूक्ष्म पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसे महाविद्यालय के कई छात्रों ने देखा और सराहा। डॉ. नीता त्रिवेदी ने आभार व्यक्त किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.