जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
नीमकाथाना (संस्कार सृजन) श्रीश्याम मित्र मंडल गुहाला द्वारा आयोजित 35वीं निशान पदयात्रा ने श्रद्धा और भक्ति के साथ गुहाला गढ़ करणी माता परिसर से श्याम दरबार (खाटूश्यामजी) के लिए प्रस्थान किया।
इस भव्य आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और जयकारों के साथ बाबा श्याम के निशान उठाकर नगर भ्रमण किया। पदयात्रा से पहले रामलीला मैदान में श्री श्याम की भव्य झांकी सजाई गई एवं विशेष पूजा-अर्चना की गई। पूर्व सरपंच दिनेश चौरासिया, पंचायत समिति सदस्य चौथमल सैनी, मुकेश सैनी, समाज सेवी नगर सेठ सुरेश नाटिया एवं सेवानिवृत्त पटवारी कानाराम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा जत्थे को रवाना किया। जिसके बाद मंडल के सदस्यों गोविंद कटारिया, सुरेन्द्र चेजारा डॉन, महेन्द्र सुईवाल, घनश्याम शर्मा की अगुवाई में सभी श्याम भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ यात्रा प्रारंभ की।
यात्रा मार्ग में जगह-जगह भव्य स्वागत द्वार बनाए गए, जहां स्थानीय भक्तजनों और समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूरे वातावरण में "हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा" के गगनभेदी जयकारे गूंज उठे।
श्रीश्याम मित्र मंडल गुहाला के पदाधिकारियों ने बताया कि यह वार्षिक निशान पदयात्रा भक्तों की अपार श्रद्धा और बाबा श्याम की कृपा से लगातार 35 वर्षों से आयोजित की जा रही है। यात्रा के दौरान भक्त भजन-कीर्तन करते, गाजे-बाजे की मधुरम ध्वनि पर नाचते - गाते हुए श्याम प्रेम में लीन रहते हैं।
निशान पदयात्रा के साथ-साथ सेवा कार्यों का भी आयोजन किया गया, जिसमें जलपान, छाछ वितरण, अल्पाहार और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। श्रद्धालु सायं काल तक मंढ़ामोड़ तक पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे तथा अगले दिन एकादशी के दिवस को श्याम दरबार में निशान अर्पित कर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
इस धार्मिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल उत्पन्न कर दिया और नगरवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.