जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्रामीण शिक्षा को समर्पित स्थानीय सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय कालाडेरा के कैपिसीटी बिल्डिंग प्रभाग एवं आई.क्यू.ए.एस.सी. के संयुक्त तत्वाधान में राज्य सरकार के यातायात व सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान, डब्ल्यूएचओ एवं उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त पहल पर स्टूडेंट ऑगमेंटेड ट्रेनिंग यूथ एम्पलीफिकेशन (सत्यम) विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन हुआ।
कार्यशाला के प्रथम तकनीकी सत्र में डब्ल्यूएचओ कोलेब्रेटिंग सेंटर एम्स नई दिल्ली की प्रतिनिधि एवं सुरक्षा व आपात परिस्थितियों की ट्रेनर नेहा बिस्ट ने ट्रेनिंग के विभिन्न प्रारूपों को पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से सड़क सुरक्षा, आपात-व्यवस्थाएं व प्रबंधन, समय की संवेदनशीलता, अभ्यास, दिशापरक सावधानियां एवं आवश्यक कार्यों आदि के बारे में कार्यशाला सहभागियों को प्री व पोस्ट परीक्षणों के माध्यम से ट्रेंड किया। उल्लेखनीय है कि आज के प्रशिक्षित संकाय सदस्य कल महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे।
द्वितीय तकनीकी सत्र में डाॅ शानवी, डाॅ. कल्पना, डाॅ. हिमांशी, जगदीश व रवि आदि दक्ष ट्रेनर्स ने फर्स्ट ऐड, सीपीआर तकनीकी एवं आधुनिक जीवन शैली से जुड़े विभिन्न रोगों के बारे में लाइव सेशन लेकर, प्रतिभागी संकाय सदस्यों को सुरक्षा व जीवन रक्षा तकनीकी से जुडे़ विभिन्न व्यावहारिक अभ्यासों को उन्हीं के द्वारा लाइव अभ्यास करवाया। इस अवसर आई.क्यू.ए.एस.सी. प्रभारी प्रो. प्रेणिता गुप्ता, अकादमिक डीन प्रो. चिरंजी लाल आदि ने अपनी सार्थक उपस्थिति दर्शायी। कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों का सफल संचालन डाॅ. शिखा पाटनी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन का दायित्व प्रो. आशा सक्सैना ने निभाया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.