जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
शाहपुरा (संस्कार सृजन) कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने विधानसभा के शून्य काल में शाहपुरा के बांधों को PKC-ERCP में जोडनें के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित किया।विधायक मनीष यादव ने कहां कि शाहपुरा के अन्तर्गत आने वाले निकाय शाहपुरा व मनोहरपुर तथा समस्त राजस्व गांवों में सिंचाई व पेयजल के पानी की विकट समस्या है। शाहपुरा क्षेत्र भूजल की दृष्टि से डार्कजॉन एरिया में सम्मिलित है। शाहपुरा में 04 बांध है। मामटोरी बांध राजस्व ग्राम मनोहरपुर में, शिखरगट्टा बांध राजस्व ग्राम देवन में, दांतोडी बांध राजस्व ग्राम शिवसिंहपुरा में व जमदेई बांध राजस्व ग्राम धवली में है। विधायक ने कहां कि वर्षा कम होने के कारण इन बांधो में पानी की आवक नही होती है। तथा बांध कई सालों से सूखें पड़े है।
विधायक ने कहां कि इन बांधों को PKC-ERCP में जोडने के लिए मैने 16 वीं विधानसभा के प्रथम सत्र में प्रश्न संख्या (362) लगाया था कि शाहपुरा के बांघो को ERCP में जोडने व क्षेत्र में सिंचाई के पानी की भी उपलब्धता के सन्दर्भ में सरकार क्या विचार रखती है? जिसका सरकार ने जवाब दिया कि वर्षा कम होने व भूजल स्तर गहरा होने के कारण क्षेत्र में सिंचाई के लिए जल प्रवाह नही हो रहा है, और बांधो को संशोधित DPR में जल उपलब्धता, तकनीकी व वित्तीय उपादेयता पर अग्रिम कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है।
इसके पश्चात विधायक द्वारा विधानसभा के द्वितीय सत्र में प्रश्न संख्या 655 व अन्तः सत्र में प्रश्न संख्या 1831 के माध्यम से क्षेत्र के बांधो के जोडने की सरकार की मंशा पूछी, जिसकें जवाब में सरकार ने बताया कि PKC-ERCP की DPR अंतिम चरण में है। DPR तैयार होने के बाद ही उक्त सन्दर्भ में जानकारी उपलब्ध हो सकती है।
विधायक ने कहां कि तीनो सत्र में प्रश्न व ध्यानआकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सरकार से आग्रह किया गया है तथा आज पुनः सदन में विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करता हू कि सरकार मेरे क्षेत्र की जनता के साथ न्याय करते हुए क्षेत्र के चारों बांधो को PKC-ERCP में जोडे जिससे क्षेत्र में पेयजल व सिचाई की समस्या का समाधान हो सके।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.