जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
इन्द्रनगर (संस्कार सृजन) वन्य जीव प्रेमी नरसाराम चौधरी दाखां ने नीलगाय की जान बचाई है | इन्द्रनगर (ऊचिया) के समीपवर्ती खेत में शनिवार सुबह कुत्तों के झुंड द्वारा नीलगाय को घायल कर दिया गया था |
इस दौरान खेत़ में खड़े जगदीश देवासी की नजर घायल नीलगाय पर पड़ी तो उन्होंने पर्यावरण प्रेमी नरसाराम चौधरी को फोन लगाकर सारी जानकारी दी |
प्रेमी नरसाराम चौधरी ने वन विभाग टीम सिणधरी को जानकारी दी। कुछ ही समय में निजी गाड़ी द्वारा नीलगाय को रेस्क्यू सेंटर सिणधरी भेज दिया | इस दौरान पिराराम,गुलाब खां,बालकाराम अध्यापक,हिराराम,जिवाराम,आदि लोग भी मौजूद रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.