जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) दंत चिकित्सकों की भर्ती को लेकर अखिल राजस्थान दन्त चिकित्सा संघ ने जन स्वास्थ्य निदेशक राजस्थान सरकार डॉक्टर रवि प्रकाश शर्मा को ज्ञापन सौंपा है |
संघ के अध्यक्ष डॉ. हरिमोहन मीणा ने बताया कि बजट घोषणा 2025-2026 में 750 पदों में से 500 पदों पर दंत चिकित्सकों की भर्ती की जाए | राजस्थान सरकार द्वारा 750 चिकित्सा अधिकारियों के पद सृजित करने की घोषणा की है | उक्त पदों में दंत चिकित्सा अधिकारी के भी 500 पर सृजितकिए जाएँ जिससे दन्त चिकित्सक भी अपनी सेवाएं आमजन को प्रदान कर सकें | प्रदेश के आमजन की प्राथमिक स्टेज में ही डेंटल केयर में भी सुधार हो सकेगा |
भारत के कई राज्यों जैसे बिहार में अभी 808 डेंटल मेडिकल ऑफिसर, मध्य प्रदेश में 385 डेंटल मेडिकल ऑफिसर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है | राजस्थान में इतनी बड़ी डेंटल मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी 6-6 साल में नहीं आई है | हर साल लगभग 1000 नए दन्त चिकित्सक राजस्थान में तैयार होते हैं |
स्वास्थ्य निदेशक से अनुरोध किया गया की बजट घोषणा 2025-26 के मुताबिक दंत चिकित्सकों के 500 पदों पर वैकेंसी निकाली जाए |
ज्ञापन के दौरान कार्यकारी सदस्य डॉक्टर राहुल कुमार शर्मा, डॉक्टर शांतनु, डॉक्टर प्रवीण, डॉक्टर ओमप्रकाश सहित कई दंत चिकित्सक मौजूद रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.