जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूँ/जयपुर (संस्कार सृजन) महात्मा ज्योतिराव फुले विकास संस्थान के तत्वाधान मे सैनी समाज सभा भवन में होली स्नेह मिलन समारोह संस्थान अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सिंगोदिया की अध्यक्षता में मनाया गया।आगंतुक सभी समाज बंधुओं का गुलाल से स्वागत किया गया। होली पर्व पर सभी समाज बंधुओं ने एक दूसरे के गुलाल लगा कर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर माली विकास समिति चौमू अध्यक्ष हीरा लाल पांच्या,महा सचिव मदन लाल सिंगोदिया, रोकड़िया कुमार गौरव, डॉक्टर भगवान सहाय सैनी, डॉक्टर मान प्रकाश सैनी, अनिल कुमार सैनी,शंकर लाल अधोपिया, राज कुमार कंकरवाल, ओम भगत, मोहन लाल तंवर, माया सांखला, बाबू लाल आदोपिया, डॉक्टर संतोष सैनी, सी एम सैनी, वैद्य दुर्गा शंकर,रामचंद्र तंवर,दीपक तंवर, श्रवण लाल राई, जय किशन फड़या, मुकेश आर चन्द्रा, राधे श्याम तंवर, दाना राम, पूर्व सरपंच कैलाश सैनी, गणेश नारायण सैनी, मुकेश चंदोलिया, नंद राम बागड़ी, हरि बागड़ी, प्रदीप चंदोलिया,गजानंद सैनी, पूरण सैनी, जगदीश सैनी, प्रभु चंदोलिया, जितेंद्र सैनी, डॉक्टर महेश सैनी आदि उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.