जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूँ/जयपुर (संस्कार सृजन)आज कबीला फाउंडेशन के द्वारा आयोजित 5 दिवसीय पंच धाम तीर्थ यात्रा वार्ड नंबर 37 रैगरों के मोहल्ले में स्थित गंगा माता के मन्दिर से डोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ रवाना हुई| इस यात्रा में 242 यात्री महिलाएं व पुरुष पांच बसों के द्वारा हरिद्वार, ऋषिकेश, वृन्दावन, मथुरा गोर्वधन, के लिए रवाना हुए|
इस अवसर पर अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल नवल साहब,नगर परिषद के सभापति विष्णु कुमार सैनी, चौमूं थाना अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा, पार्षद रमेश कुमार सैनी, पार्षद अनिल कुमार सैनी पार्षद,शंकर लाल जांगिड़, बाबूलाल सैनी एवं अन्य चौमूं शहर के गण मान्य व्यक्ति एवं सभी समाजों के वरिष्ठ लोगों ने झण्डा दिखाकर गंगा माता मंदिर महंत बंशीधर कुलदीप से पूजा अर्चना करवाकर यात्रा को रवाना किया|
इस अवसर पर कबीला फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार रच्छौया ने अपनी टीम के सदस्यों मनोहर जाजोरिया, त्रिलोक जाजोरिया, भीमराज कुलदीप,गौरीशंकर जलुथरिया,रोशन बेनीवाल ,शंकर बेनीवाल, सन्तोष जाजोरिया व वार्ड के लोगों के साथ मिलकर आगंतुक अतिथियों का माला एव साफा पहनाकर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सभी आगंतुक अतिथियों ने कबीला फाउंडेशन द्वारा आयोजित 5 दिवसीय पंच धाम तीर्थ यात्रा मंगल मय होने की शुभकामनाएं प्रेषित कि|
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.