जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन)बेदला स्थित अपना घर आश्रम उदयपुर में प्रभुजनों के बीच जय श्री काली कल्याण शक्तिपीठ सेक्टर 14 के गादीपति महंत डा. हेमन्त जोशी का आगमन हुआ। उन्होंने प्रभुजनों के साथ गुलाल और फूलों के संग होली खेली। होली गीतों की धुन पर प्रभुजनों के साथ आनन्द लेते हुए नाचे।
आश्रम का अवलोकन एवं प्रभुजनों के साथ बात करने के बाद उन्होंने कहा कि आज मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। आज मुझे एक ही स्थान पर इतने प्रभुजी के दर्शन हो गए। सभी प्रभुजनों को अल्पाहार भी कराया एवं प्रभुजनों की सेवार्थ खाद्य सामग्री भेट की। आश्रम अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय एवं सचिव गोपाल कनेरिया ने आश्रम की गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी। सदस्य अशोक कोठारी, योगेश सुखवाल,आश्रम प्रभारी सुल्तान सिंह ,सेवा साथी एवं कल्याण शक्तिपीठ के भक्तजन उपस्थित रहे।किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.