जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
किशनगढ़ रेनवाल (संस्कार सृजन) किशनगढ़ रेनवाल कस्बे के हरि रतन मैरिज गार्डन में फ्रेंड्स केचप 2025 का आयोजन हुआ | कार्यक्रम संयोजक डॉ .लक्ष्मी नारायण सामरिया एवं शीशपाल सेपट ने बताया कि राजकीय मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ रेनवाल के कक्षा 12 सत्र 2004 के विद्यार्थियों द्वारा 21 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया | जिसका मूल उद्देश्य आपसी मेलजोल को बढ़ाने के साथ ही अपने अनुभव और उपलब्धियों को भी एक दूसरे के साथ साझा करना रहा |
कार्यक्रम में परिचय,पुरस्कार वितरण,होली की धमालो और गीत सहित कई गतिविधियां संपन्न हुई | सभी एक दूसरे के गुलाल लगाकर के भाईचारे, प्रेम और सामाजिक समरसता का संदेश दिया | इस अवसर पर बगरू पीजी महाविद्यालय निदेशक शंकर लाल जाट, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयनारायण प्रजापत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश रैगर, भारतीय रेलवे अधिकारी नरोत्तम गोस्वामी, जगन्नाथ सामोता, सरदार मल ताकर, कालू राम मीणा, अशोक मुंडोतिया, निर्मल कुमावल, सोहन लाल सामोता, गोगराज सामोता, गोपाल लाल शेरावत, जितेंद्र कुमावत, बनवारी लाल दायमा, संजय कुमार दायमा, नन्द किशोर कुमावत, दिनेश मारोठिया, अशोक जांगिड़, राजकमल कुमावत, राकेश कुमावत, सुरेश कुमावत उपस्थित रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.