जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) प्रथम कदम फाउंडेशन द्वारा वूमेंस एसेंस अवार्ड का आयोजन होटल द पैलेस में आयोजित किया गया । यह अवार्ड महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए दिया गया ताकि जो महिलाएं घर से काम करती हैं उन्हें समाज में सम्मान मिले और वह आगे और उन्नति कर सके । यह सम्मान उनको सेलिब्रिटी रितु शिवपुरी के हाथों से दिया गया ।
इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट राज खान रहे | वीआईपी गेस्ट अजय कोटावाला एमडी आदित्य शर्मा - वन वुड , ध्रुव तोशीवाल - एमडी उशरा ज्वेलरी , अंकिता खंडेलवाल , प्रीति गोयल , कृष्ण कुमार , बलविंदर - डायरेक्टर नारायणा हॉस्पीटल, कुमार रिशु , आशना वासवानी, जेडी माहेश्वरी आदि कई गणमान्य गेस्ट उपस्थित रहे ।
प्रथम कदम के फाउंडर और डायरेक्टर कविता पंजवानी और डॉक्टर पीयूष शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद दिया । इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी माधवी सोनी का भी बहुत सहयोग रहा और उन्होंने भी सभी का सम्मान दिल से किया । अभिनेत्री रितु शिवपुरी ने सभी का होसला बढ़ाया और शुभकामना दी ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.