चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) किराये पर गाडी लेकर गाड़ियों को खुर्द-बुर्द करने वाले चार शातिर अपराधियों को चौमूं पुलिस ने गिरफ्तार किया है | पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 04-01-2025 को परिवादी नितेश कुमार शर्मा पुत्र सांवर मल शर्मा, निवासी गोविन्दगढ़, तहसील चौमूँ ने थाना चौमूँ पर उपस्थित होकर एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 14.12.2024 को मेरे मित्र व जान पहचान वाले व्यक्ति राहुल सैनी निवासी ग्राम लाम्बा गोठडा, जिला झुंझुनू, हाल निवासी पक्का बंधा महिला एण्ड आई हॉस्पिटल चौमूँ, जिला जयपुर का निवासी है। जो कि राहुल सैनी अपने मित्र कुलदीप राठौड निवासी झुंझुनू हाल निवासी जगतपुरा, जयपुर, दोनों राहुल सैनी व कुलदीप राठौड मेरे पास आये और कहा कि हम दोनो कुछ दिन के लिये परिवार के सदस्यो के साथ घुमने जायेंगे इसलिये आप हमें दो गाडियो की व्यवस्था कर दो।
इस पर मुझ प्रार्थी द्वारा वाहन महिन्द्रा स्कॉर्पियो एस. एल. 11 व एक अन्य वाहन मैंने मेरे मित्र सुनील कुमार निठारवाल निवासी रानीपुरा अमरसर जिला जयपुर से बात कर कार महिन्द्रा थार लाकर मुझे दिया और उक्त दोनों वाहनों को दिनांक 14.12.2024 को मैंने राहुल सैनी व उसके मित्र कुलदीप राठौड़ को पक्का बंधा महिला एण्ड आई हॉस्पिटल चौमूँ, जिला जयपुर को सुपुर्द कर दिये। इसके बाद मैंने राहुल सैनी से फोन पर बात कि तो उसने बताया कि कुलदीप राठौड ने बताया है कि उक्त दोनों गाडियाँ हरकेश व प्रवीण चला रहे है जो आपको कुछ दिन बाद वापस कर देंगे। थोडे दिन बाद जब मैंने फिर राहुल सैनी से दोनो गाडियां लाकर देने के लिये कहा तो राहुल सैनी ने मुझे बताया कि कुलदीप राठौड ने मुझे धमकाते हुये कहा कि तुझे गाडिया नहीं देंगे अगर तुने दुबारा मुझे फोन किया तो तुझे व गाडी देने वालो को भी जान से मरवा दूंगा | इस प्रकार इन लोगों ने नियोजित षडयंत्र रचते हुये उक्त दोनो वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और दोनो वाहन को खुर्द-बुर्द करने की पूर्ण आंशका है। इत्यादि रिपोर्ट दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुये टीम गठित की गयी | अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल व सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं अशोक चौहान आरपीएस के निर्देशन में व प्रदीप कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी चौमूं के नेतृत्व मे लेखराम सउनि, मूलचन्द कानि., महेश कानि., पोखरमल कानि., विनोद कानि., सुल्तान कानि. , मुकेश कानि. , श्रवण कानि. की एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद मुल्जिमान प्रवीण कुमार गुर्जर,राहुल सैनी ,रवि कुमार उर्फ बच्ची उर्फ गोलू व हरेन्द्र सिहं उर्फ कुलदीप सिहं राठौड को डिटेन कर बाद अनुसंधान प्रकरण हाजा में गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की, मुल्जिमानों से प्रकरण हाजा मे गहनता से अनुसंधान जारी है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.