जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) श्री काम्पलेक्स कालोनी विकास समिति, बड़गाँव का होली मिलन समारोह बड़े उत्साह व उमंग से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कालोनी के अध्यक्ष चुन्नीलाल सांखला, विशिष्ट अतिथि विजय सिंह सांखला, सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली, महिला मंञी कविता सांखला , प्रशांत जैन थे।
कार्यक्रम के पूर्व निर्मला जैन व उनकी टीम ने मंगलाचरण व कृष्ण भक्ति भजन से शुरुआत की। समारोह के दौरान 70 वर्ष पूर्ण कर चुके अर्जुन लाल सोनी, भगवती देवी नावेडिया, हीरालाल शर्मा, सुशीला जैन, निर्मला जैन, तारा शर्मा, जीतमल जैन का नारायण व्यास,विमल व्यास, युवा अध्यक्ष रोनक मादरेचा, गौरव सांखला, कुलदीप सांखला, चिराग मादरेचा, अशोक सांखला, जितेश श्रीमाली, उषा सांखला , मीनाक्षी सांखला, कविता मंञी, कैलाश हींगड ने पगड़ी, शाॅल व ऊपरना ओढ़ाकर अभिनन्दन व स्वागत किया ।
दीनदयाल मंञी ने राजस्थान के स्थापना दिवस व नव वर्ष दिवस पर भजन व वीररस की कविता प्रस्तुत की | सभी ने इस पर झूमकर समारोह में चार चांद लगा दिये। छोटी बच्ची दृति व्यास ने कविता पाठ कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी, मेढ़क रेस व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जिसमें बच्चो, महिलाओं व पुरुषो ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतियोगी को मांगीलाल सांखला व अशोक सांखला ने अपनी तरफ से पारितोषिक वितरित किये । स्नेह भोज के लाभार्थी प्रशांत जैन रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.