नि:शक्त एवं दिव्यांग स्काउट का 5 दिवसीय शिविर हुआ सम्पन्न

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड उदयपुर जिले के तत्वावधान में आयोजित निशक्तजन दिव्यांग स्काउट का तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर मंडल शिविर केंद्र उदयनिवास पर आयोजित किया गया।

सुरेन्द्र कुमार पाण्डे सी.ओ स्काउट उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिलाषा विशेष विद्यालय उदयपुर के 30 निशक्त एवं दिव्यांग स्काउट इस शिविर में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में इन्हें भारत स्काउट गाइड संगठन की जानकारी, सिद्धांत ,परिभाषा,नियम, प्रतिज्ञा प्रार्थना, चिन्ह ,सेल्यूट, आदर्श वाक्य, बांया हाथ मिलाना,

 स्काउट आंदोलन के इतिहास की जानकारी, प्रवेश से तृतीय सोपान तक के पाठ्यक्रम की जानकारी पायनियरिंग, विभिन्न प्रकार की गांठे,लेसिंग, अनुमान लगाना, कंपास, दिशा ज्ञान, प्राथमिक सहायता, विभिन्न प्रकार के इंप्रुवाईज स्ट्रेचर घं, टेंट पिचिंग, हाइकिंग , खोज के चिंह, खुले में दो तिली से आग जलाकर बिना बर्तन के बेक वुड्समैंने कुकिंग के द्वारा कम से कम दो व्यक्तियो के लिए भोजन सामग्री बनाना तथा आतिथ्य सत्कार आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

पाण्डे ने बताया कि  शिविर में रोजाना रात्रि में शिविर ज्वाल कार्यक्रम के माध्यम से संभागियों ने रंगारंग संस्कृति कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां की दी। शिविर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। शिविर में भाग ले रहे संभागियों को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ वास्तविक यात्रा व्यय, स्टेशनरी, स्काउट यूनिफॉर्म आदि शिविर से नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई।

शिविर के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि शमा परवीन वाइस प्रिंसिपल अभिलाषा विशेष विद्यालय रही जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मनमोहन स्वर्णकार सहायक राज्य संगठन नायक स्काउट उदयपुर संभाग ने की। पाण्डे ने बताया कि शिविर की संचालन व्यवस्था में विशाल गुप्ता, दिव्यांश बृजवानी का विशेष सहयोग रहा। दिव्यांग स्काउट्स के साथ अभिलाष विद्यालय के स्काउट मास्टर देवेश लक्षकार तथा यादवेंद्र सिंह सैनी की सेवाएं अत्यंत की सराहनीय रही।

समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए शमा परवीन ने कहा कि इन विशेष बालकों को स्काउटिंग से जोड़ने का काम भारत स्काउट गाइड के सी.ओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पांडे को जाता है। संस्था की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे बहुत ही उत्साहित हैं तथा आगामी राष्ट्रीय गतिविधियों में तथा जंबूरी आदि में भी अभिलाषा विशेष विद्यालय के स्काउट की सहभागिता करवाने के प्रयास रहेंगे।

अध्यक्ष के पद से संबोधित करते हुए मनमोहन स्वर्णकार ने कहा कि राजस्थान सरकार एवं स्काउट गाइड संगठन के द्वारा विशेष बालकों को स्काउटिंग से जोड़ने का कार्य किया है। इस शिविर से निश्चित ही बालकों में अनुशासन और आदर्श जीवन जीने की कला का विकास होगा।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments