जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) मेवाड़ विकास मंच कार्यकर्ता पदाधिकारियों की बैठक संस्थापक डॉ. करण सिंह मोगरा की अध्यक्षता में मंच कार्यालय मीरा नगर में सम्पन्न हुई। संरक्षक कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि आजादी के 78 वर्षों में आधुनिक राजस्थान निर्माता मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया हरिदेव जोशी के बाद किसी ने आजतक इस मेवाड़ वागड़ क्षेत्र का विकास नहीं किया, चारों तरफ संकट समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। 45 वर्षों के संघर्ष में अभी तक हाईकोर्ट बैंच नहीं मिलती हे शिक्षा चिकित्सा पानी बिजली यातायात रोजी रोटी समस्या विकराल हो गई है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छोटे विकसित राज्य के पक्ष मे बोल चुके हे और मेवाड़ विकास मंच विगत 15 पंद्रह वर्षों से पृथक मेवाड़ वागड़ प्रदेश की मांग कर रहा हैं।
अध्यक्ष डॉ.सुनील शर्मा ने बताया कि मंच सर्व जन समाज धर्म सनातन को साथ लेकर पृथक मेवाड़ वागड़ प्रदेश की स्थापना चाहता है, महामंत्री एडवोकेट सुनील बोर्दिया ने कहा कि एक जात समाज की बात पर एक जात समाज आधारित पृथक प्रदेश की मांग इस क्षेत्र में व्यवहारिक नहीं है।
संस्थापक डॉ.करण सिंह मोगरा ने बताया कि आजादी से पूर्व राजपूताना और आजादी के बाद राजस्थान राज्य बना इसी में अपना संयुक्त मेवाड़ वागड़ प्रदेश है जहां सर्व जन समाज धर्म के लोग सनातन सामजस्य से सदियों से साथ रहकर जीवन यापन कर रहे हैं, जिनके चहुमुखी विकास के लिए सभी को साथ लेकर सभी के हित मे पृथक मेवाड़ विकास प्रदेश की मांग की जा रही है जिससे स्थानीय सरकार प्रशासन मुख्यमंत्री सांसद विधायक सभी इसी क्षेत्र के होने से इस क्षेत्र का शानदार भव्य विकास संभव होगा इसके लिए सर्वजन समाज को आगे आकर सहयोग समर्थन करना चाहिए जल्द ही इस विषय पर मंच के पदाधिकारी भारत सरकार प्रधानमंत्री से मिलने नई दिल्ली जाएंगे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.