जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) ब्रह्माकुमारीज़ सनसिटी सेवा केंद्र पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि को लेकर भव्य कार्यक्रम,19 फरवरी को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा ।
बीके सुनेहा दीदी ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व कई आध्यात्मिक रहस्यों को समेटे हुए है। यह पर्व सभी पर्वों में महान और श्रेष्ठ है, क्योंकि शिवरात्रि परमात्मा के दिव्य अवतरण का यादगार महापर्व है। इस कार्यक्रम में शिव भोलेनाथ की अलौकिक झांकी सजाई जाएगी । झांकी रात्रि 8 बजे तक रहेगी इसमें विशेष राजयोगिनी चन्द्रकला दीदी प्रवचन करेंगी । यह कार्यक्रम सनसिटी, सीकर रोड के डी ब्लॉक के विला 277 में आयोजित किया जाएगा ।
सेवाधारी नरेन्द्र सेवानी ने बताया कि कार्यक्रम में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी एवं तनाव मुक्त जीवन का शिविर भी आयोजित किया जाएगा । युवाओं के लिए विशेष वैल्यू गेम्स भी रखे गए है ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.