जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) आर्ट ऑफ़ लिविंग उदयपुर शाखा के सदस्यों ने बेदला स्थित अपना घर आश्रम का भ्रमण किया। सदस्यों ने प्रभुजनों के बीच भक्ति गीतों व भजनों की रसधारा बहाई। भक्ति गीतों व भजनों पर प्रभु जी भी खूब झूमे और नाचे।
आश्रम के अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय एवं सचिव गोपाल कनेरिया ने आश्रम की कार्य प्रणाली एवं गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक आश्रम की रेस्क्यू टीम द्वारा 344 प्रभुजनों को रेस्क्यू कर सेवा,उपचार एवं पुनर्वास हेतु भर्ती किया गया जिसमें से 85 प्रभुजनों को उनके परिजनों से मिला दिया।
आश्रम में प्रभु जनों की, की जा रही सेवा से प्रभावित होकर मोटिवेशनल स्पीकर आशीष सिंहल ने आश्रम की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। सुरेश विजयवर्गीय एवं गोपाल कनेरिया ने आशीष सिंहल का तिलक, उपरणा एवं आश्रम साहित्य देकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर दिव्या सिंहल,वरुण आर्य, यशोधरा चावड़ा ,महेंद्र नागदा, उमेश नागदा, मोहित माली, विजय आर्य, प्रवीण पटेल, शिल्पा दोषी, माया कोटिया, हिमांशु प्रजापत एवं महेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.