जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) फैशन की दुनिया में प्रसिद्ध मिस दिवा राजस्थान फिनाले 2025 का एपेक्स यूनिवर्सिटी वीटी रोड मानसरोवर जयपुर में पोस्टर लॉन्च हुआ | इस शो के प्रेजेंटर् विश्व प्रसिद्ध कलांकित के नाम से लेडीज पर्स व अन्य आइटम्स बनाने वाली एमएसएमई कंपनी है।
मुख्य समन्वयक बसंत जैन बैराठी ने बताया कि यह शो एपेक्स यूनिवर्सिटी के द्वारा सह प्रायोजित है तथा नारायण हॉस्पिटस हेल्थ पार्टनर है | आरएमसी स्विच गियर , जय श्री ज्वैलरी, शेखावाटी इंपैक्स सीतापुरा द्वारा सह प्रायोजित है |
कलांकित के अंकित जैन व सुरभि जैन ने बताया कि उनकी कंपनी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों क्षेत्रों में कार्य करती है । विशेषकर कला के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को देश विदेश स्तर पर सम्मान दिलाना है | साथ ही जिन्हें फिल्म ,मॉडलिंग आदि के लिए प्लेट फॉर्म उपलब्ध कराना है |
मुख्य समन्वयक बसंत जैन बैराठी ने बताया कि पोस्टर लॉन्च एपेक्स यूनिवर्सिटी के प्रो . वाइस चांसलर डॉक्टर राकेश प्रेमी , डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन के सी शर्मा , डिप्टी रजिस्ट्रार रेवेन्यू डॉ. सोहन सिंह, बीके चेयरमैन रोटेरियन विकास सोलंकी ,लीनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट स्वयं सिद्ध आरएम 1 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर स्वग्रही माओ ,प्रकृति फाउंडेशन की प्रियंका गोयल , संयोजक मिताली सिंह, सरस्वती प्रिंटिंग इंडस्ट्रीज की चेयरमैन निर्मला जैन , वेल्थ पिरामिड के संजय झवर , अक्स फाउंडेशन की अध्यक्ष सुशील कुमारी , अनीता माथुर ,अनीता शर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी नरेंद्र उपाध्याय,भाग्य फाउंडेशन की अध्यक्ष नीरू सिद्धा व सभी फाइनलिस्ट मॉडल्स आदि उपस्थित रहे |
शो के मुख्य विचारक सुरेश प्रधान ने बताया कि मिस दिवा राजस्थान का यह छटा सीजन है | राजस्थान के सभी शहरों से लड़कियों के ऑडिशन के कई सत्रों के बाद फाइनल के लिए40 मॉडल्स का चयन किया गया | साथ ही फिनाले में तीन राउंड होंगे ,कुछ गर्ल्स को फाइनल राउंड के लिए चुना जाएगा | विनर के साथ चार टाइल रनर्स अप के होंगे | 10 सब टाइटल्स के अवार्ड्स भी दिए जाएंगे |
आज के कार्यकम के मुख्य अतिथि विकास सोलंकी ने कहा कि यह शो बहुत ही अच्छे लेवल पर होने वाला है | विनर्स के लिए मॉडलिंग ,फिल्म लाइन आदि में नए अवसर प्रदान करने वाला होगा | ग्रूमिंग ट्रेनर वैष्णवी सुथार ने बतलाया कि सभी फाइनलिस्ट को विभिन्न प्रकार की रैंप वॉक की ट्रेनिंग दी जाएगी व प्रश्न उत्तर सेशन के लिए तैयार किया जाएगा | फिनाले एपेक्स यूनिवर्सिटी ग्राउंड मानसरोवर में 3 मार्च को होगा |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.